Home News ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर गरियाबंद के युवक से लाखों की...

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर गरियाबंद के युवक से लाखों की ठगी

11
0

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में लाखों की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए जमा करवा लिया गया. युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाने के रोहिना गांव का है. यहां बीएससी का एक छात्र खेमराज साहू 25 लाख रुपए लकी ड्रॉ में जीतने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है.

पीड़ित खेमराज ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास फोन आया था, जिसमें उसे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लकी ड्रा में 25 लाख रुपए जीतने की जानकारी दी गई. इसके बाद सिक्योरिटी मनी के नाम पर उससे 12 हजार रुपए जमा करवाने की बता कही गई.

इसके बाद फिर से फोन आया जिसमें उससे दोबारा पैसे जमा करने की बात कही गई. इस तरह 5 बार में उसने कुल 1,22,000 रुपए फोन करने वाले के खाते में जमा करवा दिए. उसके बाद भी जब लकी ड्रॉ के 25 लाख रुपए नहीं मिले तब उसे समझ आया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है.

खुद को ठगा हुआ महसूस करने के बाद पीड़ित युवक ने राजिम थाना में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल राजिम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ऑनलाइन ठगी करने वालों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here