Home Government Scheme छत्तीसगढ़ :  ईओडब्ल्यू ने महादेव बुक ऐप की जांच करने के लिए...

छत्तीसगढ़ :  ईओडब्ल्यू ने महादेव बुक ऐप की जांच करने के लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई समेत अन्य जगहों पर स्थित 29 ठिकानो में छापेमारी…

145
0

छत्तीसगढ़ :  ईओडब्ल्यू ने महादेव बुक ऐप की जांच करने के लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बलौदाबाजार, रायगढ़ और कांकेर स्थित 29 ठिकानो में गुरुवार को एक साथ छापे मारे।

ईओडब्ल्यू ने महादेव बुक ऐप की जांच करने के लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बलौदाबाजार, रायगढ़ और कांकेर स्थित 29 ठिकानो में गुरुवार को एक साथ छापे मारे। यह कार्रवाई रायपुर में 7, दुर्ग में 18, बलौदाबाजार में 2 और रायगढ़ और कांकेर जिले में 1-1 स्थान पर हो रही है।  छापे की यह कार्रवाई रायपुर में चंद्रभूषण वर्मा के मुजगहन स्थित सृष्टि वाटिका, संतोषी नगर , सुनील दम्मानी के करीबी लोगों, सतीश चंद्राकर के भिलाई के सूर्या विहार, सराफा कारोबारियों के गांधी चौक, आकाशगंगा सुपेला, सिविक सेंटर और उतई स्थित शोरूम, कांकेर के चारामा में हवालदार संतोष पांडेय के घर और महादेव सट्टा से जुडे़ हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर की गई है।
वहीं धरमजयगढ़ के एक कारोबारी के घर को सील कर दिया गया है।
छापेमारी के जद में आने वाले लोगों के ठिकानों में तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, प्रॉपर्टी, हवाला कारोबार के दस्तावेज, बैंकों के लेनदेन और अन्य दस्तावेजों एवं साक्ष्य को जांच के लिए जब्त किया गया है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान महादेव ऐप से अर्जित रकम से लाभान्वित होने वालों के इनपुट, रकम के ट्रांजेक्शन, प्रॉपर्टी खरीदने, सिंडीकेट से जुडे़ लोगों के नाम के साथ ही अन्य जानकारियां मिली है।

महादेव सट्टे से अर्जित रकम को हवाला कारोबारियों के जरिए करोड़ो रुपए भेजे जाते थे। इसे सिंडीेकेट से जुडे़ लोगों और प्रोटेक्शन देने वालों तक पहुंचाया जाता था। इसमें दर्जनों लोगों के जुडे़ होने के इनपुट मिले हैं। इसकी जांच करने के लिए हवाला कारोबारियों के ठिकानों में दबिश दी गई थी। बता दें कि कोलकाता और भोपाल से पकडे़ गए गिरीश और सूरज महादेव सट्टा की रकम को शेयर बाजार और हवाला के जरिए ट्रांसफर करते थे। इसके इनपुट मिलने पर ईडी ने दोनों को गिरफ्तार किया था।

महादेव सट्टा में मध्यप्रदेश के पचमढ़ी से आरक्षक अर्जुन यादव को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तारी की गई है। शुक्रवार को उसे विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें कि अर्जुन यादव महादेव सट्टा मामले में जेल भेजे गए भीम सिंह यादव का भाई है।
ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के बाद चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी और अमित अग्रवाल को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर अमित अग्रवाल से पूछताछ करने के लिए रिमांड का आवेदन पेश किया। विशेष न्यायाधीश ने इसे स्वीकृत करते हुए अमित को 14 मई तक के लिए ईओडब्ल्यू को सौंप दिया। वहीं चंद्रभूषण, सतीश और सुनील को 14 मई तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।