Home News बीजापुर में हुए नक्सली हमले को चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए:...

बीजापुर में हुए नक्सली हमले को चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए: डीएम अवस्थी

12
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डी. एम. अवस्थी ने इस घटना के लिए किसी प्रकार की लापरवाही होने से इनकार किया है. साथ ही इस घटना को चुनाव से जोड़कर नहीं देखे जाने की बात कही है. डीएम अवस्थी का कहना है कि कठिन परिस्थितियों में सुरक्षाबलों के जवान काम कर रहे हैं.

बहरहास, डीएम अवस्थी भले ही लापरवाही और इंटेलिजेंस की विफलता की बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन बीते रविवार को ही बीजपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सभा भी है और आचार संहिता लगी हुई है. ऐसे में इस घटना से कई सवाल खड़े हो गए हैं.

नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डी. एम. अवस्थी ने कहा कि बीजापुर का बासागुड़ा इलाका सबसे ज्यादा संवेदनशील है, जिसके पास ये नक्सली घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना से पहले भी कई बार सुरक्षाबलों द्वारा उस क्षेत्र में नक्सल सर्च ऑपरेशन चलाए गए हैं. ऐसे में जिन कठिन परिस्थितियों में जवान और सुरक्षाबल के लोग वहां रहकर ऑपरेशन चला रहे हैं वो काबिले तारीफ है. साथ ही इस घटना को चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि यहां तो अभी चुनाव का प्रचार-प्रसार भी शुरू नहीं हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here