Home News Lok Sabha Election: अर्धसैनिक बलों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश, आयोग...

Lok Sabha Election: अर्धसैनिक बलों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश, आयोग के दिशा-निर्देश, आवश्यक जानकारी!

19
0

Lok Sabha Election: अर्धसैनिक बलों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश, आयोग के दिशा-निर्देश, आवश्यक जानकारी!

आयोग के दिशा-निर्देश के बारे में बताया गया कि फोर्स को क्या करना है? क्या नहीं करना है। यहां फोर्स खुश होकर अपनी ड्यूटी करे। कलेक्टर द्वारा ग्रीष्म के मौसम को देखते हुए इनके बेहतर एकोमोडेशन के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने कहा गया।

अर्धसैनिक बलों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश, लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की;

कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में पुलिस आब्जर्वर विपिन शंकर राव अहिरे, पुलिस महानिरीक्षक, गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले में आए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारियों की बैठक ली गई। उन्हें लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की गई, ताकि किस प्रकार फोर्स के द्वारा ड्यूटी कराई जा सके।

ब्रीफिंग में चुनाव के दौरान आब्जर्वर द्वारा कहा गया कि आप लोगों के द्वारा दोनों चुनाव चरणों में आप लोगों ने बहुत अच्छी तरह ड्यूटी की, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई और आशा करते हैं कि आप इस तृतीय चरण के चुनाव ड्यूटी को बहुत अच्छी तरह संपादित करेंगे, लेकिन यहां अंतर यह है कि दोनों जगहों की परिस्थितियां अलग-अलग हैं। यहां की राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं, जिसके लिए आयोग के दिशा-निर्देश के बारे में बताया गया कि फोर्स को क्या करना है? क्या नहीं करना है। यहां फोर्स खुश होकर अपनी ड्यूटी करे। कलेक्टर द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए इनके बेहतर एकोमोडेशन के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने कहा गया।\
संवेदनशील पोलिंग बूथ में लगाई जाएंगी ड्यूटी

रायपुर एसएसपी ने बताया कि आप पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराकर आए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियां रायपुर की अपेक्षा भिन्न है। अब आप सामान्य क्षेत्र में ड्यूटी करने के लिए उपस्थित हुए हैं। यहां राजनीतिक संवेदनशील पोलिंग बूथ में आपकी ड्यूटियां लगाई जाएंगी। यहां जो लोग आने वाले है, वे सम्माननीय हैं। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से मतदान कराना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर द्वारा भी फोर्स को आचार संहिता के दौरान क्या करना है, क्या नहीं करना है के बारे में जानकारी साझा की।

700 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को दी गई जानकारी

इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में जाकर लगभग 700 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को जानकारी साझा दी। उन्हें बताया गया कि उन्हें मतदान के दिवस क्या करना है, क्या नहीं करना है, उन्हें विस्तृत रूप से समझाया गया तथा चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।