Home News मतदान केन्द्रों पर दिखा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्योहारों का अद्भुद नजारा, देखे फोटो...

मतदान केन्द्रों पर दिखा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्योहारों का अद्भुद नजारा, देखे फोटो !

1
0

मतदान केन्द्रों पर दिखा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्योहारों का नजारा…

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। वहीं मतदान केन्द्रों को भी रोचक और अनोखे ढंग से सजाया गया है, जो कि लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

मतदान केंद्र में दिखा अक्ति त्योहार का नजारा मतदान केंद्र में तीजा-पोला, अक्ति तिहार, होली, दीपावली, चैत्र नवरात्री और हरेली त्योहार का नजारा देखने को मिला है।

मतदान केंद्र में दिखा चैत्र नवरात्र का नजारा ग्रामीणों की माने तो काफी उत्साह मतदाताओं में देखने को मिला है, जो भी आते थे तारीफ करके जाते थे।

छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार पोला का नजारा यहीं कारण है कि गांव – गांव में शाम 4 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मतदान केंद्र में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार ऐसे ही बालोद जिले के ग्राम कुरदी में मतदान केंद्र को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्योहारों के स्वरूप सजाया गया।

मतदान केंद्र में दिखा कृष्ण जन्माष्टमी का नजारा साथ ही आकर्षक सेल्फी जोन भी चर्चा में है। लोकतंत्र के इस महापर्व के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व ने इस मतदान केंद्र की रौनक बढ़ा दी है।

मतदान केंद्र में दिखा होली त्योहार का नजारा। यह आकर्षण का केंद्र बना रहा। देवरी त्योहार का भी नजारा मतदान केंद्र में देखने को मिला है। बालोद जिले के ग्राम कुरदी में मतदान केंद्र में देवरी त्योहार का भी नजारा मतदान केंद्र में देखने को मिला है।