Home News राजनांदगांव। चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चों का तीसरे चरण का किया लेखा...

राजनांदगांव। चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चों का तीसरे चरण का किया लेखा परीक्षण…

27
0

राजनांदगांव। चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चों का तीसरे चरण का किया लेखा परीक्षण…

कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कम खर्च पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष हिसाब प्रस्तुत किया है, जिसके अनुसार अब तक वे मात्र 21.38 लाख रुपये खर्च किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कम खर्च पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष हिसाब प्रस्तुत किया है, जिसके अनुसार अब तक वे मात्र 21.38 लाख रुपये खर्च किए हैं। दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय का अब तक का खर्च 23.48 लाख रुपये है। इस तरह खर्च के मामले में भूपेश ने संतोष से 2.10 लाख रुपये कम खर्च किया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का तृतीय परीक्षण किया गया। इसमें कुल 15 अभ्यर्थियों में से 13 प्रत्याशी उपस्थित व दो अनुपस्थित रहे। चुनाव आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सिन्हा (सोनवंशी) का 83 हजार 855 रूपये व्यय हुआ है। कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल ने 21 लाख 38 हजार 273 रुपये खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया है। भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 23 लाख 48 हजार 244 रुपये खर्च कर चुके हैं। शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी नारद प्रसाद निषाद का 25 हजार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री रमेश राजपूत का 25 हजार, हमर राज पार्टी की ललिता कंवर का एक लाख एक हजार 815, तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली का 27 हजार 288, त्रिवेणी पड़ोती का 12 हजार 712, इंजी बसंत कुमार मेश्राम का एक लाख 13 हजार 444, भुवन साहू का 25 हजार, विशेष धमगाये का 13 हजार 774 और सुखदेव सिन्हा का 25 हजार रुपये अब तक व्यय हुआ है।

चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चों का तीसरे चरण का किया लेखा परीक्षण

नोटिस जारी खर्चों का हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशियों को आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन व निर्दलीय अभ्यर्थी एएच सिद्दीकी लेखा परीक्षण के दौरान हिसाब लेकर प्रस्तुत नहीं हुए। उनको रिटर्निंग आफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक टेकेंद्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा चुनाव आयोग ने 95 लाख रुपये की है। अभी आयोग के पास जो हिसाब गया है वह 22 अप्रैल तक का ही है। अंतिम चार दिनों का खर्चा मतदान के बाद लिया जाएगा।