Home Uncategorized Indian Railways : रेलवे ने तैयार किया साफ्टवेयर नया सिस्टम जल्द करेंगे...

Indian Railways : रेलवे ने तैयार किया साफ्टवेयर नया सिस्टम जल्द करेंगे लागू l एक क्लिक में उपलब्ध हो जाएगी बर्थ की सूची l

44
0

Indian Railways : हवाई जहाज और सिनेमा हाल के टिकट की तर्ज पर अब रेलवे यात्रियों को ट्रेनों में मनपसंद सीट देने की व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए नया साफ्टवेयर लगभग तैयार है।

Indian Railways : रेलवे ने तैयार किया साफ्टवेयर नया सिस्टम जल्द करेंगे लागू l एक क्लिक में उपलब्ध हो जाएगी बर्थ की सूची l

Indian Railways : हवाई जहाज और सिनेमा हाल के टिकट की तर्ज पर अब रेलवे यात्रियों को ट्रेनों में मनपसंद सीट देने की व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए नया साफ्टवेयर लगभग तैयार है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के अधिकारियों के मुताबिक व्यवस्था लागू होने पर देशभर के यात्रियों को घर बैठे ही खाली बर्थ की सूची उपलब्ध होगी। यात्रियों को अपर-लोअर या फिर विंडो सीट पसंद करने का अधिकार भी नई व्यवस्था में मिलेगा। व्यवस्था के अंतर्गत यात्रियों को यह भी पता चल जाएगा कि यात्रा की तारीख को ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं और उनकी जगह क्या है।