Home News CG Lok Sabha Election 2024 : बस्तर में पहले चरण के मतदान...

CG Lok Sabha Election 2024 : बस्तर में पहले चरण के मतदान में निर्वाचन कार्यालय की तैयारियां।

16
0

CG Lok Sabha Election 2024 : बस्तर में पहले चरण के मतदान में निर्वाचन कार्यालय की तैयारियां।

बस्तर में नक्सली खतरों से मुकाबला करने व सुरक्षित मतदान के लिए बस्तर में इस बार 350 कंपनियां तैनात रहेगी। निर्वाचन कार्यालय ने बस्तर के 179 मतदान केंद्रों को शैडो एरिया के रूप में चिन्हित किया है।

इससे पहले बस्तर लोकसभा के दंतेवाड़ा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दौरा करते हुए अधिकारियों की बैठक हुई है;

छत्तीसगढ़ की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या लगभग 3.15 करोड़ है। पहले चरण में बस्तर लोकसभा में चुनाव होना है, प्रदेश में बस्तर लोकसभा से अधिक मतदाता 14 लाख 72 हजार 207 मतदाताओं में सात लाख 71 हजार 679 महिला मतदाता हैं, बस्तर में कुल 1,961 मतदान केंद्रों में से 191 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं 36 युवा तथा आठ दिव्यांग मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है।