Home News 16 व 17 अक्तूबर को माओवादियों ने बुलाया बंद

16 व 17 अक्तूबर को माओवादियों ने बुलाया बंद

767
0

एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या के आरोप में दो नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाये जाने के विरोध में भाकपा माओवादियों ने 16 और 17 अक्तूबर को बंद बुलाया है.  झारखंड के छह जिले बंद से प्रभावी होंगे, जिनमें   गिरिडीह, दुमका, साहेबगंज, देवघर, कोडरमा व पाकुड़ शामिल है.

वहीं बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नवादा, बांका व भागलपुर जिलों को बंद रखने का फरमान सुनाया गया है. भाकपा माओवादी की पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता प्रतीक ने यह जानकारी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here