Home Government Scheme छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां...

छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के 31 निर्वाचन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस…

45
0

छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के 31 निर्वाचन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस

जिले में निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 31 कर्मचारी अनुपस्थित रहे, अब इन सभी कर्मचारियों को जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर कारण बताए नोटिस जारी किया गया है।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कर्मचारी

जिले में निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की निगरानी में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पीठासीन अधिकारियों के लिए मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित किया गया था, जो 1 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक चला। मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल को 31 कर्मचारी मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देश देते हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सभी 31 कर्मचारियों को कारण बताओ जारी करने को कहा। जांजगीर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 14 कर्मचारी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारागांव में 10 कर्मचारी और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा में 7 कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे।

नामांकन का आखिरी दिन

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। आखिरी दिन प्रदेश के कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।