Home News छत्तीसगढ़ : महिलाओं के लिए खुशखबरी, लोकसभा चुनाव से पहले महतारी वंदन...

छत्तीसगढ़ : महिलाओं के लिए खुशखबरी, लोकसभा चुनाव से पहले महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त जारी

50
0

”छत्तीसगढ़ : महिलाओं के लिए खुशखबरी, लोकसभा चुनाव से पहले महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त जारी हो चुकी है। राज्य सरकार ने इस योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी है।…”

”सारंगढ़ के पवनी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की माताओं-बहनों को ये खुशखबरी देते हुए कहा कि ‘महतारी-बहिनी मन अपन खाता चेक करव, महतारी वंदन योजना के दूसरी किश्त 655 करोड़ रुपया जारी कर दे हन।”
”उन्होंने कहा कि सबके खाता म एक-एक हजार रुपया आ गए होही, अउ हर महीना के पहला सप्ताह म आप मनला राशि जारी कर देबो। सारंगढ़ के पवनी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की समस्त माताओं-बहनों को यह खुशखबरी दी।”
सीएम कहा कि हमारी सरकार में मोदी की गारंटी का सभी वादा सांय-सांय पूरा हो रहा है और कांग्रेस का बाय-बाय हो रहा है। इस वजह से कांग्रेसी कुछ भी अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने पहले भी मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है।
”उन्हें चौकीदार चोर है कहा, मौत का सौदागर कहा, लेकिन जनता ने इसका करारा जवाब देते हुए कांग्रेस को विपक्ष में बैठा दिया। अब चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जो घटिया बयान दिया है, जनता फिर से उसका करारा जवाब देगी।”

”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मोदी दिन-रात 140 करोड़ भारतवासियों की चिंता करते हैं। 24 घण्टे में 18 घंटे देशवासियों के लिए काम करते हैं। इसलिए आप सभी से आशीर्वाद मांगता हूं कि बहन कमलेश जांगड़े को अपना बहुमूल्य वोट देकर सांसद बनाएं।”

”प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें मोदी को जिताकर दें। सीएम ने जनता से कहा कि आप सभी ने कांग्रेस की सरकार को भी देखा है। उसने 36 बड़े-बड़े वादे किये थे, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया। छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़, भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के लिए भगवान को भी नहीं छोड़ा। पहले गंगाजल की कसम खाकर झूठे वादे किये और गंगा मैया को बदनाम किया। ठीक उसी तरह महादेव को भी नहीं छोड़ा।”

”सभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, पूर्व विधायक खिलावन साहू, लोकसभा के सह प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला आदि मौजूद रहे।”