Home News दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की मेगा रैली को लेकर...

दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की मेगा रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान…

119
0

दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की मेगा रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “हमने शुरूआत में ही कहा था कि ये (INDIA) परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है।

भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। ये आंदोलन किसके समर्थन में है? जो लोग भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं, उनके समर्थन के लिए ये लोग एकजुट हुए हैं, इसका जवाब जनता देगी जब 4 जून को परिणाम सामने आएगा।

ज्ञात हो कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित INDIA ब्लॉक की इस रैली को लोकतंत्र बचाओ रैली’ का नाम दिया गया है। देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। विपक्ष की इस महारैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे।

इनके अलावा झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रेयन, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे।