Home News बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय को धमकी भरा फोन कॉल, दो दिनों में...

बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय को धमकी भरा फोन कॉल, दो दिनों में उठा लेने की धमकी…

32
0

बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय को उठा लेने की धमकी, पाकिस्तान वाले कोड से आया वाट्सअप कॉल

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय को धमकी भरा फोन कॉल आया है.जिसमें सांसद को दो दिनों में उठा लेने की धमकी दी गई है.फोन कॉल में जो नंबर था वो इंटरनेशनल कोड से किया गया था. इस मामले की शिकायत एसपी और डीजीपी से की गई है.

राजनांदगांव : बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय को फोन पर धमकी दी गई है. वर्चुअल फोन नंबर से किए गए इस कॉल को सांसद के बेटे ने रिसीव किया. जो सांसद की पत्नी रेखा पाण्डेय के मोबाइल पर आया था. इस फोन को जब उनके बेटे अंकित ने रिसीव किया, तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि सामने वाले शख्स ने दो दिनों के अंदर सांसद संतोष पाण्डेय को उठा लेने की धमकी दी है.

किस नंबर से आया कॉल : 22 फरवरी को एसपी अभिषेक पल्लव को सांसद ने लिखित शिकायत दी है. जिसमें सांसद संतोष पाण्डेय ने लिखा कि उनकी पत्नी रेखा पाण्डेय के फोन पर अज्ञात नंबर +92 3406113011 से वाट्सएप कॉल आया था. कॉल उनके छोटे बेटे अंकित ने रिसीव किया. फोन पर सामने वाले शख्स ने कहा कि तुम सांसद के बेटे हो ना. तुम्हरे पिता को बता देना. उन्हें दो दिन में उठा लिया जाएगा. जब बेटे ने पूछा कि क्या तुम मेरे पिता को जानते हो. तो अज्ञात शख्स ने कहा कि तुम सांसद संतोष पाण्डेय के बेटे हो. इतना कहकर फोन काट दिया गया.

”पत्नी के फोन पर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से कॉल आया. मेरे बेटे ने फोन उठाया जिसमें दो दिनों के अंदर मुझे उठा लेने की धमकी दी गई है. पीए ने जब नंबर चेक किया तो वो पाकिस्तान का लग रहा था. मैंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.” संतोष पाण्डेय,सांसद

सांसद की शिकायत पर FIR दर्ज : वहीं सांसद संतोष पाण्डेय की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसपी की माने तो धमकी भरे कॉल को देखकर सांसद के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

”सांसद संतोष पाण्डेय को उनके पत्नी के मोबाइल पर मिले धमकी के मामले में सीटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. जांच के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. सांसद संतोष पाण्डेय के घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. सांसद को y+ सुरक्षा मिली है. वनांचल या नक्सली क्षेत्र जाते हैं तो उनको अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी.” अभिषेक पल्लव, एसपी कवर्धा

सांसद पहले भी कर चुके हैं धमकी की शिकायत : सांसद संतोष पाण्डेय ने कुछ साल पहले भी एसपी से लिखित शिकायत की थी. जिसमें ये कहा गया था कि नक्सलियों ने जो पर्चा फेंका है, उसमें गाली गलौच के साथ सांसद को देख लेने की धमकी दी गई है. ये घटना बोड़ला थाना क्षेत्र में हुई थी. लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो सांसद से संबंधित किसी भी तरह के तथ्य नहीं मिले. लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या इस बार धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस क्या एक्शन लेती है.