Home News छत्‍तीसगढ़ में नक्सलियों ने युवती व छात्र की अगवा कर की हत्या

छत्‍तीसगढ़ में नक्सलियों ने युवती व छात्र की अगवा कर की हत्या

19
0

छत्तीसगढ़ और इसकी सीमा से लगे गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में नक्सलियों ने एक छात्र व एक युवती को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस अफसरों के अनुसार गढ़चिरौली के इरपनार गांव निवासी बेबी मंडावी (22) पिछले 10 दिन से लापता थी।

बेबी का शव शनिवार सुबह परयानार गांव के क्रासिंग पर नक्सली स्मारक के पास मिला। नक्सली दहशत के चलते बेबी के परिजनों ने किसी भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई। नक्सलियों ने बेबी के शव के पास पर्चा फेंका है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि हत्या नक्सलियों ने की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रोड ओपनिंग करते हुए शव लेने जवानों का दल घटना स्थल भेज दिया।

गला रेत कर फेंक दिया शव

इधर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदनपाल में नक्सलियों ने छात्र कुंजामी शंकर (19) को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार शंकर अपने गांव में था तभी शनिवार को नक्सली उसके घर आ धमके और अपहरण कर ले गए। रविवार को नक्सलियों ने शंकर की गला रेत कर हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक दिया। घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक मीणा ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here