छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने 16 फरवरी को विधानसभा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बस्तर की नियद नेल्ला नार योजना यानी अच्छा गांव योजना के तहत कैंप लगाए जाएंगे.
इन कैंपों के 5 किलोमीटर के दायरे के गांवों का होगा विकास होगा. इस योजना के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. मैं बस्तर के लोगों से मिलकर आया हूं. बस्तर के गांव तक पहुंचने वाले विकास को क्यों रोका जाए.
विष्णु देव सरकार ने निर्णय लिया है कि बस्तर के कोने-कोने तक विकास पहुंचेगा. इसलिए यह योजना लाई गई है. इस योजना में जहां भी कैंप लगेगा वहां योजना को लागू किया जाएगा. सभी के लिए फ्री राशन, पीएम आवास, जल, सड़क जैसे कई काम गांव में किए जाएंगे.
गृह मंत्री शर्मा ने नक्सलियों के सक्रिय होने और केंद्र से एक्सट्रा फोर्स मांगने पर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां आए थे. उन्होंने इसके लिए योजना बना रखी है.
बस्तर के विकास की चिंता प्रदेश में जिसे भी है, हम बातचीत के लिए तैयार हैं. सारे काम वनांचल के लोगों को संरक्षित करते हुए किए जाएंगे. लेकिन विकास होगा, विकास की गंगा बहेगी और जो भी अवरोध होगा, जो भी बाधक होंगे उन सारी बाधाओं को दूर करेंगे. नक्सली अपने आप को मजबूत कर रहे हैं, इस सवाल पर शर्मा ने कहा कि जिन सरकारों ने इस समस्या पर कुछ नहीं किया, उसका जवाब जनता ने उन्हें दे दिया है. अभी विष्णु देव सरकार है. विकास की गंगा कोने-कोने तक तक पहुंचेगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरण सिंह देव की मांग पर सदन में संस्कृति और धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कह कि बस्तर दशहरे के लिए हर साल 50 लाख रुपये देंगे. रामाराम महोत्सव के लिए और चित्रकोट महोत्सव के लिए 15 लाख रुपये देंगे, गोंचा पर्व के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस बीच, सदन में जानकारी दी गई कि 19 फरवरी को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसके लिए सदन में प्रस्ताव रखा. उन्होंने राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने दिल्ली जाने का हवाला दिया. उनके प्रस्ताव पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने इस बात की घोषणा भी कर दी. विपक्ष ने भी एक दिन की छुट्टी पर सहमति जताई.