Home News छत्तीसगढ़ : किसानों का धान और महिलाओं को महतारी वंदन का पूरा...

छत्तीसगढ़ : किसानों का धान और महिलाओं को महतारी वंदन का पूरा पैसा मिलेगा वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बयान…

47
0

त्तीसगढ़ : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में हुई गड़ब​डि़यों और ​अनियमितताओं को सुधारने में सरकार का पूरा फोकस है। प्रदेश के स्टेट जीएसटी, माइनिंग, एक्साइज जैसे कई विभाग हैं जहां पर सिस्टम काफी खराब है।

इसे दुरुस्त कर बड़ा जंप लगाने का टारगेट रखा गया है। चौधरी ने विधानसभा में साल 2024-25 के आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा का जबाव देते हुए यह बातें कहीं।

वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था में गरीबों का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि विष्णदेव सरकार का कमिटमेंट है कि छत्तीसगढ़ में जुड़े हुए लोगों का काम करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने श्रेय लेने के लिए जिले तो बना दिए लेकिन वहां न तो ऑफिस बिल्डिंग हैं और न ही किसी प्रकार की सुविधा। लेकिन हम दलगत राजनीति से उपर उठकर सभी जिला मुख्यालयों का विकास करके दिखाएंगे।

किसानों का धान और महिलाओं को महतारी वंदन का पूरा पैसा मिलेगा

चौधरी ने कहा कि ​सरकार ने किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदने का वादा किया है इसे शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसी तरह महतारी वंदन के तहत सभी पात्र महिला हितग्राहियों को एक हजार रुपए महीना दिया जाएगा। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।