Home News 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल...

5 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ”

97
0

छत्तीसगढ़ : 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार को सत्र की जानकारी देते हुए कहा”

उन्होंने कहा कि देश अब विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. ऐसे में हमारा प्रयास है कि हमारी छत्तीसगढ़ विधानसभा भी नई तकनीकों और कुछ नई परंपराओं से जुड़कर एक विकसित विधानसभा के रूप में अपनी पहचान स्थापित करे।

हम सब मिलकर सदन को पेपरलेस बनाने का प्रयास करेंगे। पेपरलेस होने से सदन की कार्यवाही में सुविधा होगी। इससे कागज की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

रमन सिंह ने कहा कि छठी विधानसभा का दूसरा सत्र कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. इसी सत्र में नई सरकार का बजट पेश होने वाला है और सरकार के बजट के मुताबिक ही राज्य के विकास की दिशा तय होती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का 47 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतरिम बजट आया है. इस बजट में अंत्योदय की भावना, विकसित भारत का संकल्प और नई सदी के आत्मनिर्भर भारत की भावना स्पष्ट दिखाई दे रही है।

रमन सिंह ने कहा कि आम लोगों को विधानसभा से सीधे जोड़ने के लिए विधानसभा की वेबसाइट और मोबाइल एप संचालित है.

विधानसभा की वेबसाइट को भी अपडेट कर दिया गया है. इसमें लोगों को सदन की कार्यवाही की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा ई-विधान के नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिसमें दैनिक एजेंडा, क्विज, विधानसभा की कार्यवाही, राज्यपाल का भाषण, बजट भाषण, आर्थिक सर्वेक्षण, अनुदान मांगों की जानकारी, विभागीय प्रशासनिक रिपोर्ट, बिल ये सब शामिल है. चीजें उपलब्ध होंगी.