मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में मृतक साधराम यादव के परिवार के मुलाकात की. शास्त्री ने कहा कि हम शराब बंदी के पक्षधर हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. साधराम यादव की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि उनके हत्यारों को फांसी होनी चाहिए. उनका हत्या हिंदुओं को डराने की कोशिश है. धर्म विशेष के लोग यहां राज करना चाहते हैं. नशेड़ी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कोई भी व्यक्ति अब कवर्धा की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता.
शास्त्री ने यहां मीडिया से के सवालों के जवाब दिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनी हैं. 500 साल बाद कोर्ट के फैसले से रामलला का मंदिर बना है. अयोध्या झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है. काशी में एएसआई सर्वे सनातन के पक्ष में है. इस पर कोर्ट का फैसला जल्द आएगा. गौरतलब है कि तीन दिवसीय हनुमत कथा में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 28 जनवरी को कवर्धा पहुंचे.
कवर्धा पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. लोग उनकी एक झलक पाने को दीवाने हो उठे. कार से बाहर निकलकर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
उनकी कथा 30 जनवरी तक कवर्धा में होगी. बता दें, कवर्धा में तीन दिवसीय हनुमत कथा और दिव्य दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसे सुनने के लिए पहले ही दिन जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी.
इस मौके पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वे साल 2023 में छत्तीसगढ़ आए थे. अब 2024 में आए हैं. साल बदला गया इसके साथ ही राज्य का हाल भी बदल गया है. यहां बहुत कुछ बदल गया है. हम किसी पार्टी के समर्थक नहीं हैं, जो राम के हैं, हम उनके समर्थक हैं.
रायपुर में मुझसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव मिले थे. उन्होंने मुझसे पूछा अब क्या करना है महराज, मैने कहा धर्म विरोधियों को अब ठिकाने लगाना है.