Home Government Scheme छत्तीसगढ़ : धान खरीदी समय तिथि में वृद्धि और खरीदी की लिमिट...

छत्तीसगढ़ : धान खरीदी समय तिथि में वृद्धि और खरीदी की लिमिट बढाने की मांग…

178
0

समर्थन मूल्य में धान खरीदी का समय निर्धारित है, सोसायटी में अभी 50 प्रतिशत तक ही खरीदी हुई है. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जीवन लाल साहू ने शासन से धान खरीदी समय तिथि में वृद्धि और खरीदी की लिमिट बढाने की मांग की है.

उन्होंने बताया कि एक दिन में 1456 क्विंटल की खरीदी की जा रही है जो बहुत कम है. वर्तमान समय में 21 क्विंटल की दर से प्रति एकड़ किसानों से धान खरीदी जा रही है.

उन्होंने बताया कि तीन बार में किसानों की धान की खरीदी होगी. एक बार ही सोसायटी में धान बेच पायेगा जबकि ऑनलाइन टोकन के माध्यम से जनवरी माह में टोकन भी कट चुका है ऐसे में लिमिट और समय में वृद्धि करने की मांग मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से की है.

इससे सैकड़ो किसानों को राहत मिल सकती है. उल्लेखनीय है कि करेली बड़ी 1372 किसान पंजीकृत है उसमें से 50 प्रतिशत धान की खरीदी हुई है. जबकि दो माह में 50 फीसदी हुई है तो एक माह में लक्ष्य पूर्ति कर पाना मुश्किल होगा. इसलिए किसानों ने जल्द से जल्द समय में बढ़ोतरी की मांग की है.

मुख्यमंत्री साय के प्रथम आगमन पर क्षेत्र में विकास की बढ़ी उम्मीद ब्लाक के ग्राम परसवानी में 6 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धमतरी जिला में प्रथम आगमन हो रहा है.

इससे जिले व मगरलोड विकासखंड की विकास कार्यों को गति मिलने का आस लगाए जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 6 जनवरी दिन प्रथम आगमन हो रहा है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगे हुए हैं.

गौरतलब है कि क्षेत्र में विकास की आस लगाए बैठे हैं. क्षेत्र की जनता जिसे लेकर तैयारी चल रही है. मगरलोड में मुख्य रूप से समस्याओं को देखते हुए अमलीडीह से खिसोरा तक जर्जर सड़क की निर्माण किया जा रहा है. पिछले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किया गया था, लेकिन आज तक नहीं हो पाया. इसे लेकर क्षेत्र की जनता उम्मीद लगाए बैठे हैं. मगरलोड क्षेत्र के किसानों को धान बेचने के लिए कुरूद-नयापारा जाना पड़ता है, जिसे देखते हुए मगरलोड बारहमासी मंडी खुलवाने की मांग की जा रही है. 100 बिस्तर अस्पताल और उप-पंजीयक कार्यालय खोलने की मांग हो रही है. वही वनांचल क्षेत्र के सुरक्षा को देखते हुए सिंगपुर में चौकी खुलवाने की मांग वर्षो से चल रहा है और सिंगपुर में आईटीआई, परसाबुडा से हतबंद तक प्रधानमंत्री सड़क की मांग, राजाडेरा जलाशय से नहर नाली विस्तार की मांग मगरलोड ब्लॉक में प्रमुखता से की जा रही है. इस पर क्षेत्रवासियों की निगाहें मुख्यमंत्री के आगमन पर टिकी हुई है.