Home Culture बालिका ग्रुप में छत्तीसगढ़ – महाराष्ट्रा को 14-07 से हारते हुए फाइनल...

बालिका ग्रुप में छत्तीसगढ़ – महाराष्ट्रा को 14-07 से हारते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई…

7
0

बालिका ग्रुप में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्रा, दिल्ली और चंडीगढ़ की टीम ने अपनी जगह पक्की की. जहां छत्तीसगढ़ की टीम ने महाराष्ट्रा को 14-07 से हारते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई.

बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच खेला गया जहां छत्तीसगढ़ की टीम ने दिल्ली को 10-07 से हराते हुए प्रतियोगिता के विजेता का टाइटल अपने नाम किया.

विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनटीपीसी के जनरल मैनेजर अभिजीत चौटर्जी और नगर निगम बिलासपुर के अपर आयुक्त राकेश जायसवाल समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं एसपी ने कहा कि खेल हमें सिखाता है कि किस प्रकार एक दूसरे की मदद करके जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से लगातार इस बात की जानकारी मिल रही थी कि किस प्रकार हमारे शहर बिलासपुर में अलग-अलग राज्यों के बच्चे अपने शानदार खेल के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन टीमों ने जीत हासिल की है. उन्हें बेहतर खेल के लिए प्रेरित किया और जो इस बार चूक गए हैं. उन्हें भविष्य के लिए आगे बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. वहीं विजेताओं को एसपी ने पुरस्कार वितरण किया.

अंडर 17 में बालक वर्ग और बालिका वर्ग छत्तीसगढ़ की टीम विजेता बनी. इसके अलावा दिल्ली की अंडर 17 में बालक व बालिका वर्ग को टीम दूसरे स्थान से संतोश करना पड़ा है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संगठन सचिव आरपी आदित्य, नोडल अधिकारी प्रशांत राय, संचालनालय के सहायक संचालक क्रीड़ा अनिल मिश्रा, जेडी कार्यालय बिलासपुर के सहायक संचालक जीडी गर्ग, आदिम जाति खेल विभाग से सहायक संचालक सुशील मिश्रा, डीईओ कार्यालय से सहायक संचालक पी दशरथी समेत समेत शामित रहे हैँ.