छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट गुरुवार को रायपुर दौरे पर आए. यहां उन्हें प्रदेश कार्यालय में पार्टी मीटिंग में हिस्सा लेना है. पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने यह दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव के विपरीत परिणाम आएंगे जो लोगों ने सोचा नहीं होगा.
यहां उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस को मिले न्योते के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी और कहा कि धर्म और राजनीति को अलग करके देखा जाना चाहिए.
सचिन पायलट ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार पर कहा कि जो परिणाम आया उसकी हम लोगों को उम्मीद नहीं थी. चुनाव में हार जीत होती रहती है. लेकिन लोकसभा चुनाव हमलोगों के फेवर में जाएगा. लोकसभा में विपरीत परिणाम आएंगे जो आपने सोचा नहीं होगा.
सीट शेयरिंग पर यह बोले पायलट
इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पायलट ने कहा, ”इंडिया एलायंस में सीट बंटवारे की बातचीत चल रही है. बहुत जल्द सबकुछ हो जाएगा. इंडिया एलायंस मजबूती से चुनाव लड़ेगी और 2024 में सरकार बनाएगी. बीजेपी के खिलाफ हमलोग मजबूती के साथ लड़ेंगे, एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी. राज्य में हमलोग के पास युवा और अनुभवी दोनों नेता हैं. कांग्रेस पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी.”
मंदिर आस्था का विषय है- पायलट
राम मंदिर के मुद्दे पर सचिन पायलट ने कहा, ”मंदिर मेंं कोई कभी भी जा सकता है वह उसके आस्था का विषय है. इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है. धर्म और राजनीति को अलग-अलग देखना चाहिए.” दरअसल, कांग्रेस को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था लेकिन इस न्योते को ठुकरा दिया गया है. यहां तक कि कांग्रेस की ओर से सार्वजनिक बयान जारी कर कहा गया है कि सोनिया गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.