Home News सावधान…..छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 120,...

सावधान…..छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 120, पॉजिटिविटी दर 0.38% दर्ज

132
0

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 यानी कोरोना संक्रमण के मरीज की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. बुधवार को कोरोना के फिर से छह जिले में 18 नए मरीज मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा 7 मरीज रायगढ़ जिले से हैं. वहीं, दुर्ग जिले में 6, कोरिया में 2 और बेमेतरा, रायपुर व सारंगढ़ में एक-एक मरीज है. बुधवार को होम आइसोलेशन से स्वस्थ होकर पांच मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को 4 हजार 717 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 18 नए मरीजों की पहचान हुई. पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत दर्ज की गई. वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. जिसमें सर्वाधिक सक्रिय मरीज रायगढ़ जिले में 44 हैं. वहीं, दुर्ग में 26 व रायपुर जिले में 20 मरीज हैं. इस तरह प्रदेश के 33 जिलों में से 16 जिलों में कोरोना संक्रमण है, शेष 17 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं.

छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. जिसमें दुर्ग 26, मानपुर-मोहला-चौकी 1, राजनांदगांव 1, बालोद 2, बेमेतरा 3, रायपुर 20, धमतरी 2, बलौदाबाजार 2, रायगढ़ 44, जांजगीर-चांपा 2, सारंगढ़ 1, कोरिया 5, सूरजपुर 2, बस्तर 6, सुकमा 2 और कांकेर में एक सक्रिय मरीज है.