Home News छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 12 दिनों में 100 से ज्यादा लोग...

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 12 दिनों में 100 से ज्यादा लोग हुए कोविड संक्रमित

125
0

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. दरअसल कोविड- 19 के मरीजों की संख्या 12 दिनों में शतक पार पहुंच गई. वर्तमान में राज्य के 33 में से 15 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 107 हैं. सबसे ज्यादा 39 सक्रिय मरीज रायगढ़ जिले में है, जबकि दुर्ग और रायपुर जिले में 20-20 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना संक्रमण में रफ्तार गत 21 दिसंबर 2023 से शुरू हुई और 12 दिनों में 15 जिले तक संक्रमण फैल गया.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 4 हजार 642 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 27 नए मरीजों की पहचान की गई. पॉजिटिविटी दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गई. नए मरीज रायगढ़ जिले में 9, दुर्ग 5, रायपुर 4, बस्तर 2, कोरिया 2, व बेमेतरा 2 और बालोद 1, धमतरी 1, व सुकमा में एक मरीज मिले हैं. शेष अन्य जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.

इतने जिलों में कोरोना
वर्तमान स्थिति में राज्य के 33 में से 15 जिले में सक्रिय मरीज है. जबकि 18 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त है. वर्तमान में 15 जिले दुर्ग में 20, मानपुर मोहला चौकी 1, राजनांदगांव 1, बालोद 2, बेमेतरा 2, रायपुर 20, धमतरी 2, बलौदाबाजार 2, रायगढ़ 39, जांजगीर-चांपा 2, कोरिया 3, सूरजपुर 2, बस्तर 8, सुकमा 2 और कांकेर में एक सक्रिय मरीज है.