छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Korea) जिले में क्रिप्टो करेंसी में कई लोग कम समय में अधिक राशि प्राप्त करने के लालच में फंसकर अपनी जमा पूंजी गंवा बैठे हैं. क्रिप्टों करेंसी में जमा की गई पूंजी को कई गुना करके वापस देने के दावे को लेकर इसके एजेंटों ने लोगों को कई प्रलोभन दिए. इसके चलते कई लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में अपनी राशि जमा की, लेकिन समय बीतने के बाद भी अपनी राशि नहीं मिलने के कारण वो परेशान हो गए हैं और एजेंटों के चक्कर काट रहे हैं.
कई एजेंट तो ऐसे हैं, जो सीधी सी बात कह देते हैं कि एफआईआर करनी हो तो कर दो. इसके बावजूद कई लोग पुलिस में इस तरह की ठगी को लेकर शिकायत नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले में कई लोग अधिक राशि पाने के चक्कर में लाखों रुपये क्रिप्टो करेंटी में जमा कर चुके हैं और अब उसे पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं. कई बार लोग अपने एजेंट से केवल जमा राशि ही देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन एजेंट जमा राशि देने से भी साफ मना कर दे रहे हैं.
कोरिया सहित कई जिलों में बनाया गया लोगों का ग्रुप
ऐसे में निराश होकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले लोग अपना जमा धन डूबा मान कर चुप बैठ गए हैं. दरअसल, कोरिया-एमसीबी जिले सहित पड़ोसी जिले के लगभग ढाई सौ लोगों का अगस्त 2021 में हाईपर टीम के नाम से एक ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुप में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बाद राशि के लेन देन सहित होने वाले फायदों का लालच दिया जाता था. बाद में जब लोगों को समझ आया कि उनका पैसा फंस चुका है, तो अनेक लोगों ने इस ग्रुप में अपनी नाराजगी जताई और पैसे की मांग शुरू की गई. उसके बाद ग्रुप के एडमिनों ने चुप्पी साध ली.