Home News दंतेवाड़ा क्षेत्र में एक लाख का इनामी नक्‍सली कमांडर मल्लेश गिरफ्तार

दंतेवाड़ा क्षेत्र में एक लाख का इनामी नक्‍सली कमांडर मल्लेश गिरफ्तार

1
0

मुखबिर की सूचना पर सातधार बारसूर इलाके से एक लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तार नक्सली बोधघाट एलओएस सदस्य बलीराम उर्फ मल्लेश मंडावी पर नारायणपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिले में भी वारदात करने का आरोप है। अभी वह बोधघाट एलओएस सदस्य के रुप में काम कर रहा था।

एएसपी नक्सल आपरेशन गोरखनाथ बघेल के मुताबिक सोमवार को सीआरपीएफ और बारसूर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते मल्लेश को गिरफ्तार किया है। मूलत: मारडूम थाना क्षेत्र के ग्राम बोदली निवासी कुआनार एरिया कमेटी के बोधघाट एलओएस सदस्य था।

पुलिस के मुताबिक मल्लेश ने वर्ष 2014 में ग्राम टेडूम कोंडागांव में सर्चिंग पर निकली फोर्स पर फायरिंग में शामिल था। इस वारदात में तीन जवान शहीद हुए थे। इसी तरह 2015 को नारायणपुर के ग्राम बेच्चा के हितुलवाड़ा पारा में भी पुलिस फोर्स पर फायरिंग की थी।

इसी तरह वर्ष2016 को थाना मिरतुर और तिमेनार के जंगल में फोर्स पर फायरिंग की थी। हालांकि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया गया है कि गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2013 में नक्सली कमांडर दिवाकर ने जनमिलीशिया सदस्य के रुप में भर्ती कराया था।

एक वर्ष बाद नक्सली लीडर सुरेश ने सालेपाल में ट्रेनिंग दिया। फिलहाल वह बोधघाट एलओएस में सक्रिय सदस्य के रुप में कार्य कर रहा था। वह अपने साथ 12 बोर बंदूक भी रखता था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नियमानुसार एलओएस सदस्य पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here