Home News Chhath Puja 2023 : सरगुजा संभाग में छठ पर जमकर हुई फलों...

Chhath Puja 2023 : सरगुजा संभाग में छठ पर जमकर हुई फलों की बिक्री, एक दिन में 1 करोड़ से अधिक का व्यापार…

116
0

Chhath Puja 2023 : छठ पर्व पर मांग बढ़ने से फलों के दाम भी ऊंचे रहे. रविवार को एक दिन में ही सरगुजा सहित सूरजपुर व बलरामपुर जिले में लगभग एक करोड़ के सेब, केला, संतरा सहित अन्य फलों की बिक्री का अनुमान है.

सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के फलों के बड़े थोक व्यापारियों का कहना है कि दीपावली के बाद से सेब की कीमत में लगभग 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि केला में भी लगभग पांच फीसदी का उछाल रहा. सूरजपुर और बलरामपुर जिले के फुटकर व्यापारियों के द्वारा भी अंबिकापुर से ही थोक में फलों की खरीदी की जाती है.

छठ पर्व पर अंबिकापुर के गुदरी बाजार में ही 100 से अधिक फलों के फुटकर दुकानें लगीं. इसके अलावा अन्य प्रमुख मार्गों और चौक, चौराहों में भी फलों के ठेले लगे रहे. जहां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही. छठ पर्व पर प्रसाद के लिए सेब, केला, संतरा के अलावा अन्य परंपरागत फलों की भी जमकर बिक्री हुई. फल के थोक व्यापारियों के मुताबिक सरगुजा के अलावा सूरजपुर व बलरामपुर जिले में रविवार को एक दिन में ही 50 से 60 टन सेव बिक गया. वहीं केला 100 टन से अधिक जबकि संतरा की बिकवाली भी 50 से 60 टन के बीच हुई. इसी प्रकार छठ पर्व में उपयोग में आने वाले अन्य परंपरागत फलों की भी अच्छी बिक्री हुई.

फल के थोक व्यापारियों के मुताबिक छठ पर्व पर सरगुजा सहित सूरजपुर, बलरामपुर जिला में 50 टन से अधिक कच्चे नारियल की बिक्री का अनुमान है. छठ पर्व में मांग को देखते हुए करीब 4-5 दिनों पूर्व से ही तैयारी कर ली गई थी. रविवार को कच्चे नारियल की जमकर बिक्री हुई.