छत्तीसगढ़ : गुरु रुद्र कुमार लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री हैं। बीती रात (बुधवार) को उनके काफिले पर पथराव हुआ, इस हमले में वो बाल-बाल बचे।
पुलिस ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार को बेमेतरा में कथित तौर पर पत्थरों से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी देर रात झाल गांव से लौट रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर उनके काफिले पर पथराव कर दिया। इस हमले के आखिर क्या मायने हैं और इसके पीछे का असल कारण क्या हो सकता है आपको समझाते हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नवागढ़ सीट पर मंत्री गुरु रुद्र कुमार का भारी विरोध देखा जा रहा है,
इसकी वजह आपको समझाते हैं। दरअसल, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गुरदयाल सिंह बंजारे ने इस सीट पर प्रचंड जीत दर्ज की थी। पिछले चुनाव में नवागढ़ विधानसभा सीट के परिणाम में कांग्रेस के गुरदयाल ने भाजपा के दयालदास बघेल को 33,200 वोटों से मात दी थी। इस बार के चुनाव में गुरुदयाल सिंह का टिकट कट गया और इनकी जगह राज्य के मंत्री गुरु रुद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया, ऐसे में मंत्री रुद्र कुमार का भारी विरोध देखा जा रहा है।
विधानसभा चुनाव 2018 में गुरु रुद्र कुमार छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की विधानसभा सीट अहिवार से विधायक चुने गए थे।
उन्होंने भाजपा के सावला राम डहरे को 31,687 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। इस चुनाव में उन्हें 88,735 वोट हासिल हुए थे। इस बार के चुनाव में भाजपा ने डोमन लाल कोरसेवाड़ा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने निर्मल कोसारे को टिकट दिया है। गुरु रुद्र कुमार का निर्वाचन क्षेत्र बदल दिया गया।
बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता ने एएनआई को बताया, “नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने उस समय हमला किया जब वह झाल गांव से लौट रहे थे। मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।” मामले की आगे की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया, और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 2018 के चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 90 में से 68 सीटें जीतकर सत्ता में आई। पार्टी का वोट शेयर 43.9 फीसदी था। बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं और उसका वोट शेयर 33.6 फीसदी रहा।