Home News राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम 5 राज्यों का पूरा चुनावी...

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम 5 राज्यों का पूरा चुनावी कार्यक्रम…

134
0

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी।

छत्तीसगढ़ को छोड़ बाकी सभी चार राज्यों में मतदान एक चरण में होगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा…

जबकि राजस्थान में मतदान 23 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में सात नवंबर को होगा।

इन सभी राज्यों के चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को घोषित होंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ की 90 और मिजोरम की 40 सीटों के लिए मतदान होगा।

चुनाव कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार पांच राज्यों के 679 निवार्चन सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे।

इन सभी राज्यों में वोटरों की संख्या करीब 16 करोड़ है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या करीब 7.8 करोड़ है। उन्होंने बताया कि चुनाव में 60 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार वोट करेंगे। साथ ही पीवीटीजी आदिवासियों के लिए मतदान की विशेष व्यवस्था की गई है। इस बार पीवीटीजी 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हुआ है। इन सभी राज्यों में 1.77 लाख वोटर स्टेशन होंगे।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा और लोग 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक इसमें संशोधन करा सकते हैं।

23 तक वोटर लिस्ट में सुधार कराया जा सकता है। कुमार ने आगे कहा कि कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन की निगरानी की जाएगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए हर 2 किलोमीटर के दायरे में एक मतदान केंद्र होगा। जबकि बुजुर्ग लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। चुनाव को निष्पक्ष साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए उम्मीदवारों एवं पार्टियों की गतिविधियों पर सी विजिल एप से नजर रखी जाएगी। ईसी ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की है। साथ ही चुनाव के बाद पार्टियों को अपने खर्च की जानकारी देनी होगी। चुनाव खर्च की रिपोर्ट के बाद ही पार्टियों को टैक्स से छूट मिलेगी। 31 अक्टूबर तक पार्टियों को अपने चंदे की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी। सीमावर्ती इलाकों में चुनाव आयोग की पहल पर 940 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। ड्रग एवं शराब की तस्करी पर चुनाव आयोग कड़ी नजर रखेगा।

छत्तीसगढ़ का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Chhattisgarh)

चुनाव कार्यक्रमफेज-1, 20 सीटफेज 2, 70 सीट
अधिसूचना जारी13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार21 अक्टूबर 2023, शनिवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2023, शुक्रवार30 अक्टूबर 2023, सोमवार
नामांकन की जांच21 अक्टूबर 2023, शनिवार31 अक्टूबर 2023, मंगलवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2023, सोमवार2 नवंबर 2023, गुरुवार
मतदान की तारीख7 नवंबर 2023, मंगलवार17 नवंबर 2023, शुक्रवार
मतगणना की तारीख3 दिसंबर 2023, रविवार3 दिसंबर 2023, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथि5 दिसंबर 2023, मंगलवार5 दिसंबर 2023, मंगलवार

मिजोरम का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Mizoram)

चुनाव कार्यक्रमएक चरण में चुनाव (40 सीटें)
चुनाव की अधिसूचना13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2023, शुक्रवार
नामांकन की जांच21 अक्टूबर 2023, शनिवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि23 अक्टूबर2023, सोमवार
मतदान की तारीख7 नवंबर, मंगलवार
मतगणना की तारीखतीन दिंसबर, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथिपांच दिसंबर, मंगलवार

मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Madhya Pradesh)

चुनाव कार्यक्रमसभी 230 सीटों पर चुनाव
अधिसूचना जारी होने की तिथि21 अक्टूबर 2023, शनिवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि30 अक्टूबर 2023, सोमवार
नामांकन पत्रों की जांच31 अक्टूबर 2023, मंगलवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि2 नवंबर 2023, गुरुवार
मतदान की तारीख17 नवंबर 2023, शुक्रवार
मतगणना की तारीख3 दिसंबर 2023, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथि5 दिसंबर 2023, मंगलवार

राजस्थान का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Rajasthan)

चुनाव कार्यक्रमसभी 200 सीटों पर चुनाव
अधिसूचना जारी होने की तिथि30 अक्टूबर 2023, सोमवार
नामांकन दाखिल होने की अंतिम तिथि6 नवंबर 2023, सोमवार
नामांकन पत्रों की जांच7 नवंबर 2023, मंगलवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि9 नवंबर 2023, गुरुवार
मतदान की तारीख23 नवंबर 2023, गुरुवार
मतगणना की तारीख3 दिसंबर 2023, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथि5 दिसंबर 2023, मंगलवार

तेलंगाना का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Rajasthan)

चुनाव कार्यक्रमसभी 199 सीटों पर चुनाव
अधिसूचना जारी होने की तिथि3 नवंबर 2023, शुक्रवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि10 नवंबर 2023, शुक्रवार
नामांकन पत्रों की जांच13 नवंबर 2023, सोमवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि15 नवंबर 2023, बुधवार
मतदान की तारीख30 नवंबर, गुरुवार
मतगणना की तारीख3 दिसंबर, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथि5 दिसंबर, मंगलवार

चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू

कुमार ने पांचों राज्यों के मतदाताओं विशेषकर युवाओं, महिलाओं एवं शहरी मतदाताओं का आह्वान किया कि वे मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कुमार ने कहा कि पहली बार विधानसभा चुनावों के लिए एक नयी चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है ताकि प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी और अवैध शराब, नकदी, मुफ्त सामान और ड्रग्स के प्रवाह को रोकने के लिए कुल 940 चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

सीईसी ने कहा कि धनबल के इस्तेमाल को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संदिग्ध ऑनलाइन नकद हस्तांतरण पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। इस पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा।