छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव स्थित लालबाग पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही आरोपी के कब्जे किया गया 09 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त ग्राम बरगा मोड़ यात्री प्रतिक्षालय के पास कर रहा था अवैध रूप से शराब की बिक्री…
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल, द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के अभियान के तहत आज दिनांक 08/11/2023 को थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग पार्टी के ग्राम पेण्ड्री की ओर रवाना किया गया था कि अटल आवास पेण्ड्री निवासी शेख रमजान पिता शेख रहीम ग्राम बरगा मोंड़ यात्री प्रतिक्षालय के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि मुखबीर सूचना पर रवाना टीम द्वारा समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी शेख रमजान पिता शेख रहीम उम्र 21 साल ब्लाक नं 15 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को पकड़कर उसके कब्जे में रखे एक सफेद रंग की बोरी को चेक करने 50 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 09 लीटर शराब कीमती 4000 रूपये व शराब बिकी रकम 300 रूपये मिला। आरोपी को पूछताछ करने पर शराब बिक्री कर अवैध धन अर्जित करना बताया गया उक्त शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अप०कं. , 453/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम प्रआर. 1470 किशोर यादव,आर0 1371 राकेश ध्रुव, आर0 50 फागु साहू की सराहनीय भूमिका रही ।