Home News छत्तीसगढ़ : कर्मचारियों के लिए खूसखबरी , महंगाई भत्ता को लेकर CM...

छत्तीसगढ़ : कर्मचारियों के लिए खूसखबरी , महंगाई भत्ता को लेकर CM बघेल ने किया अहम फैसला…

218
0

छत्तीसगढ़ : राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों वेतनमान का फैसला लिया है.

सीएम भूपेश बघेल . छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने पर विचार कर रही है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग से इजाफा भी मांगी जा रही है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा… ”हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं. इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है.”

सीएम बघेल सरकार ने चुनाव से पहले इस साल दो बार सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की है. इस बार पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले सितंबर में पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि का एलान किया गया. पेंशनर्स अधिकारी और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई. छत्तीसगढ़ में नियमित और अनियमित कर्मचारियों की संख्या लगभग 7 लाख है.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न
सीएम बघेल की तरफ से यह जानकारी ऐसे वक्त में दी गई है जब छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो चुका है. राज्य की 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है और अब बाकी 70 सीटों पर मतदान होना बाकी है. पहले चरण में 12 सीटें ऐसी हैं जो कि नक्सल प्रभावित हैं जबकि चार सीटें ऐसी हैं जो कि उम्मीदवार के लिहाज से हॉट सीट हैं.