छत्तीसगढ़ : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल किसानों को उनकी फसल एमएसपी पर खरीदने की बड़ी गारंटी दी.
रबी और खरीफ की फसलों को भी एमएसपी पर खरीदेंगे और पंजाब की तरह ही मंडी से घर पहुंचने से पहले किसानों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस कभी आपके बच्चों का भविष्य नहीं बनाएंगी. इनको चाहे जितने मौके दे दो. लेकिन मैं पांच साल में आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा. आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी के काम की चर्चा हो रही है. आम आदमी पार्टी के लोग कट्टर ईमानदार हैं.
कवर्धा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने हमें तीन बार भारी बहुमत देकर जिताया. दिल्ली और पंजाब में हमने सबकी बिजली मुफ्त और 24 घंटे कर दी तो हो सकती है, इसकी चाभी छत्तीसगढ़ की जनता के पास है. दिल्ली और पंजाब में पहले लंबे-लंबे पावर कट लगते थे..
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम किसानों का धान 3200 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेंगे.
पंजाब में पहले किसान मंडी में जाता था तो उसके फसल की पूरी कीमत नहीं जाती थी और तीन-तीन महीने बाद पेमेंट मिलती थी. लेकिन अब किसानों को फसल की पूरी कीमत मिल रही है और घर पहुंचने से पहले उसके अकाउंट में पैसा आ जाता है. यही हम छत्तीसगढ़ में भी करेंगे. रबी और खरीफ की सारी फसलें एमएसपी के दाम पर उठाई जाएंगी. आम आदमी पार्टी की नीयत साफ है और ईमानदार है. इसलिए ये सारे काम कर सकती है.