Home News छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने BJP नेता को उतारा मौत के घाट…

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने BJP नेता को उतारा मौत के घाट…

184
0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शनिवार को संदिग्ध नक्सलियों ने चुनाव प्रचार पर निकले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के झारा घाटी थानाक्षेत्र अंतर्गत कौशलनार गांव के पास संदिग्ध नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और नारायणपुर जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि नारायणपुर शहर के निवासी दुबे जब चुनाव प्रचार के लिए झारा घाटी थानाक्षेत्र में थे, तब उन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव बरामद कर उसे जिला मुख्यालय नारायणपुर भेजा गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब दुबे एक सभा को संबोधित कर रहे थे तब दो लोग भीड़ से निकले और पीछे से उनके सिर पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया, ”दुबे अपनी कार की ओर भागे और अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन कुछ और लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन पर तेज धार वाले हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई।

भाजपा कार्यकर्ता लगभग पांच किलोमीटर दूर पुलिस थाना पहुंचे।” नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन इस मामले में दुबे के दौरे के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।