छत्तीसगढ़ : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ छत्तीसगढ़ के अकलतरा में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्शन में रोड शो किया.
यहां भारी संख्या में लोग उमड़े. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली देश का दिल है और ये लोग देश के दिल दिल्ली को रोकना चाहते हैं, जो यह देश कभी कबूल नहीं करेगा. हमने दिल्ली में स्कूल-अस्पताल समेत कई शानदार काम करके दिखाया है. ये लोग हमसे ज्यादा काम करके दिखाएं, तब इनका बड़प्पन है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग दिल्ली में हो रहे अच्छे काम रोक रहे हैं और ईमानदार लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. यह देश के साथ गद्दारी है. अब ये लोग कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच और विचारधारा को कैसे गिरफ्तार करोगे. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश को गवर्नेंस का एक मॉडल दिया है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह इलाका बहुत गरीब है. लेकिन यह जानकर बहुत दुख हुआ कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारे देश के गरीब लोग बीमार हो जाएं तो उनको पूरा इलाज मुहैया नहीं हो पाता है.
किसी भी देश के इतिहास में 75 साल कम नहीं होते हैं. इन 75 सालों में इन दोनों पार्टियों ने मिलकर केवल देश को लूटा. इन सारे नेताओं ने मिलकर केवल अपना घर भरा. इन्होंने इतने पैसे कमा लिए कि इनकी सात पुश्तें घर बैठ कर खा सकती हैं, लेकिन हमारी मां-बहनों और परिवार के लोगों को इलाज तक नहीं मिल पाता है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2011 में देश के अंदर अन्ना आंदोलन हुआ था. दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए अन्ना आंदोलन में पूरा देश खड़ा हो गया था. यह भ्रष्टाचार के खिलाफ आजाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन हुआ था. उस आंदोलन से आम आदमी पार्टी निकली और दिल्ली में पहला ही चुनाव जीत गई. दिल्ली के लोगों ने चमत्कार करके दिखा दिया. दिल्ली के लोग बोले, ये लड़के ईमानदार लगते हैं, थोड़े जिद्दी जरूर हैं, लेकिन देशभक्त हैं.
उन्होंने कहा कि हमें तो कोई जानता ही नहीं था. हम तो राजनीति में नए-नए थे. फिर भी दिल्ली के लोगों का प्यार मिला और हमारी सरकार बना दी. हमें दिल्ली में सरकार चलाते हुए 8 साल हो चुके हैं. एक बार दिल्ली के लोगों ने 70 में से 67 और दूसरी बार 70 में से 62 सीटें दी. जबकि भाजपा को पहली बार 3 और दूसरी बार 8 सीटें दी और कांग्रेस को दोनों बार जीरों सीटें मिलीं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पैसे बचाते हैं और एक-एक पैसा जनता पर खर्च किया जा रहा है. हमारी सरकार ने दिल्ली में ढेर सारे शानदार सरकारी स्कूल बना दिए.
इसी सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बना दिए. आज दिल्ली में चाहे अमीर हो या गरीब हो, सबका इलाज मुफ्त होता है. आप दिल्ली में रहने वाले अपने परिचितों से पूछ सकते हैं. दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और मुफ्त बिजली आती है. लोगों के बिल पर जीरो लिखा आता है. लोगों ने दांतों तले उंगली दबा कि पहले तो कभी ऐसा देखा नहीं था.
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई. भगवंत मान वहां के मुख्यमंत्री हैं. अब पंजाब में भी शानदार सरकारी स्कूल बनने लगे हैं. मैं खुद स्कूलों का उद्घाटन करने पंजाब गया था. इससे पहले कभी नहीं सुना गया था कि कोई सरकार सरकारी स्कूल-अस्पताल बनवाती है. क्या इससे पहले कभी सुना था कि कोई सरकार बिजली मुफ्त करती है और 24 घंटे बिजली आती है. क्योंकि हम जनता की सेवा करने के लिए आए हैं. हम ईमानदार लोग हैं, जबकि ये लोग जनता को लूटते हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी कहती है कि डबल इंजन की सरकार, लेकिन इंजन एक ही अच्छा है. बस उसमें जान होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ को डबल इंजन नहीं, नए इंजन की जरूरत है. मार्केट में केजरीवाल मॉडल का नया इंजन आ चुका है, जो फटाफट दौड़ता है. मोदी सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कहती है. वो वन नेशन-वन एजुकेशन की बात क्यों नहीं करते. जो शिक्षा और इलाज अमीरों को मिलता है वो गरीबों को क्यों नहीं मिलना चाहिए?
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब एक खेती प्रधान सूबा है. वहां मंडियों में अभी धान की फसल आई हुई है. किसानों को अपनी फसलों को सरकारी मंडियों में बेचने के बाद 24 घंटों में पैसे उनके खातों में पहुंच जाते हैं. हम आपसे वादा करते हैं कि जो भी धान का एमएसपी है, वह आपके घर पहुंचने से पहले आपके खाते में पहुंच जाएगा. पहले पंजाब में फसलों का पैसा मिलने में तीन से चार महीने लगते थे. लेकिन अब 24 घंटे में पहुंच जाता है.