Home News छत्तीसगढ : ‘भाजपा’ के घोषणा पत्र का विमोचन…

छत्तीसगढ : ‘भाजपा’ के घोषणा पत्र का विमोचन…

149
0

1. 21 कुंतल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपए पर खरीदी। 2 महतारी वंदन योजना 3. 18लाख पीएम आवास बनायेंगे। 4. तेंदूपता संग्रहण 5500 पर 5, चरण पादुका फिर शुरु करेंगे। 6. 10 लाख तक फ्री उपचार, 500 नए जन औषधि केंद्र 7. यूपीएससी को तर्ज पर परिक्षाएं होंगी। 8. युवाओं को को 50 प्रतिशत लोन 9.गरीब परिवार को 500 में गैस सिलेंडर 10. एम्स की तर्ज पर नए संस्थान बनेंगे।

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समेत भाजपा नेताओं के साथ घोषणा पत्र जारी किया।

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया है।

सभा में बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू भी मौजूद थे। ये वहीं ईश्वर साहू है, जिनके बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या ग्राम बिरनपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हुई थी।

भाजपा ने इन्हें प्रत्याशी बनाया है। ईश्वर साहू के संबंध में अमित शाह ने कहा कि ईश्वर साहू को चुनाव लड़ने हमने संदेश भेजा तो उन्होंने मना कर दिया। हमने उनको भुनेश्वर साहू के न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए मनाया। सभी का वोट भुनेश्वर साहू के न्याय की लड़ाई के लिए जरूरी है।

अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में बीते पांच वर्षों में धर्मान्तरण के मामले ज्यादा आए हैं। यहीं कारण है कि लोगों के बीच में आपसी संघर्ष बढ़ा है। धर्मान्तरण को रोकने का काम भाजपा करेगी।

इसी प्रकारण ओबीसी के संबंध में कहा कि भाजपा ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक बनाया।

  • पेट्रोप पंप व गैस एजेंसी में ओबीसी कोटा तय किया है। हमारे मंत्री मंडल में 35 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के मंत्री है। जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाया है। राम मंदिर को कांग्रेस सरकार ने बीते 70 साल से अटका कर रखा थी।
  • हमारी सरकार ने मंदिर निर्माण को पूरा किया है। अगले वर्ष 2024 में हम 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले है, जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं।

अमित शाह ने सभा के दौरान सीधे भूपेश बघेल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खजाने पर अधिकार दलित-आदिवासी व पिछड़ा वर्ग का है।

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने पर अधिकार जमाकर दिल्ली में बैठे भाई बहन को भेज रहे हैं। वे उनका एटीएम बन गए हैं। कांग्रेस ने प्रीपेड सीएम बनाया है। सारा पैसा दिल्ली चला जाता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ का विकास कैसे हो पाएगा। प्रीपेड सिम कार्ड पैसा खत्म होते ही बंद हो जाता है। वैसे ही सीएम है, पैसा खत्म न हो इस कारण कई घोटले किए गए है

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने गोबर के नाम पर घोटाला किया है

इसके अलावा पीडीएस में 600, महादेव एप में पांच हजार करोड़ रुपए, सीजीपीएससी घोटाला भी है। स्थिति ऐसी है कि इन्हीं घोटालों के कारण भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ दलित-आदिवासी युवाओं ने रायपुर में नग्न विरोध प्रदर्शन किया था। अमित शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद हम सभी घोटाले की जांच कराएंगे। एक-एक पाई का हिसाब लेंगे।

कबीरधाम जिले के ग्राम रणवीरपुर में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में प्रचार करने अमित शाह दोपहर एक बजे पहुंचे हुए थे।

वे विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में बीते पांच वर्ष में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए है।

  • इसमें दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला, 540 करोड़ रुपए के कोयला, गोठान समेत कई घोटाले सामने आए हैं। शाह ने कहा कि मैं 1980 से लेकर अब तक राजनीति में हूं, लेकिन मैने कभी भी गाय के गोबर का घोटाला नहीं देखा।


अमित शाह ने कहा कि अहक भूपेश बघेल दोबारा सत्ता में आ गयेतो प्रदेश का विकास पूरी तरह रुक जाएगा। प्रदेश का सारा पैसा दिल्ली भेजा जा रहा है।

अमित शाह ने सीएम बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि किसी भी सार्वजनिक मंच पर आकर अपने काम का हिसाब दें और भाजपा के काम का लें। शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत का गौरव नहीं बढ़ाया। कभी रारम मंदिर के पक्ष में नहीं रही कांग्रेस। धारा 370 का कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया।

धर्मांतरण को लेकर अमित शाह ने कहा कि हम किसी की धर्म और आस्था से खिलवाड़ नहीं करते। लेकिन जबरन धर्मांतरण नहीं होने देंगे। सरकार बनने के बाद धर्मांंतरम को रोकने का काम किया जाएगा ।

धान खरीदी को लेकर शाह ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला।

  • शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने धान खरीदी को लेकर पीएम मोदी ने 74 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं। भूपेश बघेल झूठ बोले रहे हैं। शाह ने कहा कि मैं सीएम बघेल को चुनौती देता हूं कि एक मंच पर आकर जितने काम किये हैं उनका लेखा जोखा दें।

    अमित शाह ने कहा बघेल सरकार ने पांच साल में अगर कुछ किया है तो वो है भ्रष्टाचार, इसके अलावा बघेल सरकार ने कुछ नहीं किया। प्रदेश की जनता का पैसा, छत्तीीसगढ़ का पैसा सीएम बघेल दिल्ली के भाई-बहनों को पहुंचाया जा रहा है।

शाह ने बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है। शराबबंदी का वादा किया था लेकिन पांच साल पूरे हो गये लेकिन शराबबंदी नहीं की गई है। बघेल सरकार ने जिसने वादे किये कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

अमित शाह ने सीएम बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं आज बोलकर जाता हूं, आपकी की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनेगी और सरकार बनने के बाद जितने भी भ्रष्टाचार हुए सबकी जांच कराई जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली भेजा जा रहा हैं तभी प्रदेश का विकास नहीं हो रहा है। शाह ने कहा कि प्रदेश का युवा सीएम बघेल को 30 टका भूपेश कका बोलकर तंज कस रहा है।

अमित शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और सीएम बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम बघेल छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली के भाई बहन के चरमों में डाल रहे हैं। छत्तीसगढ़ को सीएम बघेल ने दिल्ली का एटीेम बना दिया है।

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी जो कुछ भी दिल्ली से प्रदेश के लिए भेजते हैं उसको भूपेश बघेल रोक लेते हैं। शाह ने कहा कि इस रुकावट को हटाने के लिए भाजपा को वोट दें।

अमित शाह ने भगवान श्रीराम को प्रणाम करके अपने संबोधन की शुरुआत की है। शाह ने छत्तीसगढ़ के विकाल के लिए भाजपा को वोट दें। अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए बाजपा को वोट दें।

कबीरधाम जिले के ग्राम रणवीरपुर में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाह पहुंच चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया है।