Home Government Scheme जगदलपुर : हमर राज पार्टी को राजनीतिक दल की मान्यता, 50 सीटों पर...

जगदलपुर : हमर राज पार्टी को राजनीतिक दल की मान्यता, 50 सीटों पर प्रत्याशी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

258
0

जगदलपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने हमर राज पार्टी को राजनीतिक दल की मान्यता प्रदान कर दी है। पिछले माह 27 सितंबर को भारत निर्वाचन आयोग ने हमर राज पार्टी को राजनीतिक दल के रूप में पंजीबद्ध कर इसकी सूचना आयोग द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजी गई है।

सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा राजनीतिक दल के गठन का निर्णय छह माह पहले लिया गया था। समाज द्वारा हमर राज पार्टी के नाम से राजनीतिक दल की मान्यता के लिए भारत निर्वाचन आयोग को इसी साल छह अप्रैल को आवेदन भेजा था। आयोग द्वारा हमर राज पार्टी के पंजीयन के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी होने पर राजनीतिक दल की मान्यता प्रदान की गई है।

सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने बताया कि अकबर राम कोर्राम हमर राज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विनोद नागवंशी महासचिव बनाए गए हैं। जल्दी ही प्रदेश एवं जिला व ब्लाक स्तर पर पार्टी की कार्यकारिणी गठित कर ली जाएगी। नेताम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी है।

भविष्य में इसका विस्तार करने की योजना पार्टी के पदाधिकारियों ने बनाई है। हमर राज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम ने चर्चा में बताया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में लगभग 50 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी। कांग्रेस और भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के तुरंत बाद हमर राज पार्टी पहले चरण में आधी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी। कुछ सीटों पर सिंगल नाम हैं तो कुछ के लिए पैनल तैयार कर लिया गया है।