छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी है. ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसके लिए नक्सलियों ने अपनी कथित जनअदालत लगाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. रविवार रात को ग्रामीण गेंदलाल जैन को नक्सली अपने साथ उठाकर ले गए थे. फिर ग्रामीण का शव मिला है.
कांकेर एसपी केएल ध्रुव ने घटना की पुष्टि की है. कांकेर के तोड़की थाना क्षेत्र के आमागांव में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक जीप चलाकार अपना जीवन यापन करता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मृतक के पिता के साथ भी मारपीट की है. मारपीट के कारण मृतक के पिता को चोटें भी आई हैं. ग्रामीण की हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर बैनर भी लगाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नक्सलियों को शक था कि मृतक उनकी मुखबिरी पुलिस से करता है.