छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनाव के एलान से तरह एक्टिव मोड में आ गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमा लिया है, जहां वे प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं.
गुरुवार (14 सितंबर को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में एक विशाल सभा को संबोधित किया था. वहीं अगले दिन शुक्रवार (15 सितंबर) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार (15 सितंबर) को जशपुर में बीजेपी के दूसरे चरण के ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखायेंगे. इससे पहले दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के पहले चरण के तहत ‘परिवर्तन यात्र’ निकाल चुकी है.
जेपी नड्डा का ये है प्रोग्राम
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार (15 सितंबर) को झारखंड से सुबह 11 बजे जशपुर के पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर आएंगे. दोपहर 12 बजे जशपुर के बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद नड्डा दोपहर 12.10 बजे रंजीता स्टेडियम ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद दोपहर 2.20 बजे पुलिस ग्राउंड जशपुर हेलीपैड से रवाना हो जाएंगे.
यात्रा में क्या है खास ?
उत्तरी छत्तीसगढ़ से शुरू होने वाले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सरगुजा संभाग के बाद बिलासपुर संभाग पहुंचेगी. इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने रोडमैप प्लान बनाया है. इसके अनुसार जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी. इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे. पार्टी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत 3 विधानसभा के दौरे पर रहेगी. इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जाएगा. यात्रा के दौरान प्रतिदिन 6 स्वागत सभा, 3 छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा.
यात्रा के समापन पर आएंगे पीएम मोदी
इससे पहले बीजेपी नेदंतेवाड़ा से 12 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अगुवाई में छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. इस राजनीतिक काफिले को बिलासपुर तक पहुंचने में 16 दिन
लगेंगे जहां वे 1728 किलोमीटर क सफर तय करेगी. इस दौरान ये तीन संभागों के लगभग 21 जिलों तक पहुंचेगी. पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को रवाना हो चुकी है जो बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किमी की का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुँचेगी. ये दोनों यात्रा 28 सितंबर को बिलासपुर के महामाया मंदिर पहुंचेगी और इसके समापन पर पीएम मोदी दोबारा छत्तीसगढ़ आएंगे. बीजेपी ने दावा किया है कि इस परिवर्तन यात्रा के जरिए वे बीजेपी की सत्ता में दोबार लौटेंगे.