नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. भाग लेने वाले कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचने लगे हैं. इस बीच बड़ी जानकारी यह सामने आई है कि पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में कुल 15 बैठक करेंगे.
आज पीएम मोदी कुल तीन दिन देशों के राष्ट्र अध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री शामिल हैं. वहीं 9 सितंबर को यूके के पीएम ऋषि सुनक के साथ बातचीत करेंगे. इसके अलावा 9 सितंबर को ही
जापान, जर्मनी और इटली के राष्ट्रप्मुख से पीएम मोदी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.