Home News कमर तक पानी में नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कांग्रेस...

कमर तक पानी में नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता

14
0

छत्तीसगढ़ में चुनाव के नजदीक आते ही गरियाबंद की बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के नेताओं को अब क्षेत्र के विकास की चिंता सताने लगी है. सत्तारूढ़ बीजेपी का दावा है कि क्षेत्र में भरपूर विकास हुआ है, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस को विकास की एक चिड़िया भी क्षेत्र में नजर नहीं आई.

बहरहाल, ऐसे में किसी नेता की इस तरह नदी पार कर क्षेत्र के लोगों से मिलने जाने की तस्वीर यदा कदा ही सामने आती है. अक्सर किसी खास मकसद के समय ही इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कांग्रेसी नेता जनक ध्रुव की सामने आई है.

आपको बता दें कि जनक बीते दिनों कमर तक पानी में नदी पार कर पायलीखंड गांव पहुंचे. ये गांव जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर मैनपुर ब्लॉक में है. इस दौरान कांग्रेसी नेता जनक ध्रुव ने गांव के लोगों का हालचाल जाना. उनका कहना है कि पायलीखंड के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज हैं. यहां तक कि गांव में पहुंच मार्ग तक नहीं है. ग्रामीण बड़े दुख-तकलीफ में अपना गुजर बसर कर रहे हैं. ये वही पायलीखंड है जो हीरा खदान के नाम से देश विदेश में विख्यात हैं.

वहीं बीजेपी नेताओं का दावा है कि बिन्द्रानवागढ़ में भरपूर विकास हुआ है. उनके मुताबिक उनके शासनकाल के दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं, लेकिन कांग्रेस को पूरे विधानसभा में विकास की चिड़िया कहीं नजर नहीं आ रही है.

बहरहाल, चुनावी समर में नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना आम बात है, लेकिन इसमें अहम बात यह है कि जनता नेताओं की बयानबाजी को कितनी गंभीरता से लेती है और इसके आगामी चुनाव में क्या परिणाम निकलते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here