Home News Chhattisgarh : बस्तर की जगदलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के 15 लोगों...

Chhattisgarh : बस्तर की जगदलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के 15 लोगों ने की दावेदारी, इन नामों पर है चर्चा

205
0

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) के साथ ही भाजपा (BJP) में भी टिकट की दावेदारी को लेकर उम्मीदवारों में गहमा गहमी का माहौल है.

बस्तर (Bastar) की 12 विधानसभा सीटों में से एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर (Jagdalpur) विधानसभा के लिए भाजपा से भी बड़ी संख्या में लोग इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपनी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा के दूसरी लिस्ट में जगदलपुर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा.

वहीं इससे पहले पर्वेक्षक और भाजपा के बस्तर प्रभारी संतोष पांडे यहां पहुंचे और प्रत्याशियों की रायशुमारी के लिए कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और दावेदारो से बंद कमरे में करीब पांच घंटे तक चर्चा की. भाजपा से जगदलपुर सीट के लिए 15 लोगों ने दावेदारी की है. इन सभी से पर्वेक्षक संतोष पांडे ने बंद कमरे में एक-एक कर चर्चा की. बताया जा रहा है कि बस्तर के प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक संतोष पांडे ने बंद कमरे में टिकट के लिए दावेदारी कर रहे बीजेपी नेताओं से पूछा कि आपके अलावा किसे टिकट दिया जाना चाहिए.

पर्वेक्षक ने दावेदारों से पूछा ये सवाल
साथ ही उन्होंने दावेदारों को यह कहते हुए असमंजस में डाल किया यदि आपको टिकट नहीं दिया जाता है, तो आपके अलावा पार्टी से बेहतर कैंडिडेट कौन हो सकता है. किसमें विधानसभा जीतने का माद्दा आप देखते हैं. इस पर पर्वेक्षक के पास कई जवाब आए. कुछ लोगों ने दूसरे दावेदारों का नाम लिया तो कुछ ने खुद को ही सर्वश्रेष्ठ बताया. वहीं भाजपा हाईकमान द्वारा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद यह शिकायत सामने आ रही थी कि आलाकमान ने कार्यकर्ताओं की सुने बिना ही टिकट जारी कर दिया.

ऐसे में उनकी नाराजगी को मिटाने के लिए ही पर्वेक्षक को यहां भेजा गया था. इसका सीधा मतलब है कि कार्यकर्ताओं की सुनी भी जा रही है और टिकट उनके हिसाब से ही वितरित होगा. वहीं पर्यवेक्षक ने कहा कि जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भांपते हुए संगठन ने यह रणनीति अपनाई है. बता दें जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में दावेदारों से अकेले में बंद कमरे में चर्चा करने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई, तो सबसे पहले दावेदारों ने पर्वेक्षक संतोष पांडे से मुलाकात की.

150 से अधिक लोगों से मिले पर्वेक्षक
पर्वेक्षक की करीब डेढ़ घंटे में सभी दावेदारों से मुलाकात और चर्चा हुई. इसके बाद जिला संगठन से लेकर महत्वपूर्ण पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं से मिलने का दौर शुरू हुआ. इनमें अधिकतर लोग या तो किसी दावेदार का नाम आगें करने गए थे. या फिर संगठन और भाजपा की जमीनी हकीकत बयां करने. इस तरह पर्वेक्षक ने करीब पांच घंटे बंद कमरे में अपनी व्यक्तिगत मुलाकात में करीब 150 लोगों से चर्चा की.

वहीं बस्तर के सबसे हाई प्रोफाइल सीट और एकमात्र सामान्य सीट में भाजपा की तरफ से पूर्व विधायक संतोष बाफना, किरण देव, कमलचंद भंजदेव, श्रीनिवासराव मद्दी, संजय पांडे, सुरेश गुप्ता, राजेंद्र बाजपेई, छबिलेश्वरी जोशी, अभिषेक साव, संग्राम सिंह राणा, अनिल लुक्कड़ समेत अन्य चार लोगो ने अपनी अपनी दावेदारी ठोकी है और पर्यवेक्षक को चुनाव लड़ने के लिए अपनी बायोडाटा भी सौंपा है.