IB Group : अमेठी में आईबी ग्रुप का नया पोल्ट्री व हैचरी प्लांट शुरू
आईबी ग्रुप (IB Group)पूरी करेगा नॉर्थ रीजन (North Region)की पोल्ट्री डिमांड (poultry demand)आईबी ग्रुप ने आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश के सपने को साकार करने के क्रम में एबिस एक्सपोर्टस (इंडिया) प्रा. लि .(Abis Exports (India) Pvt. Ltd.)द्वारा शुक्रवार को अमेठी के नवखेड़ा ग्राम में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस पॉल्ट्री फीड प्लान्ट का भव्य उद्घाटन किया। पढ़िए पूरी खबर …
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया उद्घाटन
- आईबी ग्रुप पूरी करेगा उत्तरी क्षेत्र के पोल्टी की मांग
- 160 करोड़ के निवेश से 600 टीपीडी की मिलेगी उत्पादन क्षमता
अमेठी। आईबी ग्रुप (IB Group )ने तिलोई, अमेठी उत्तरप्रदेश (Amethi, Uttar Pradesh )में किया नए पोल्ट्री फीड प्लांट एवं हैचरी (New Poultry Feed Plant & Hatchery)का शुभारम्भ किया। 160 करोड़ के निवेश से 600 टीपीडी की उत्पादन क्षमता और 3 लाख ब्रॉयलर चिक्स (broiler chicks) (साप्ताहिक) के साथ आईबी ग्रुप पूरी करेगा नॉर्थ रीजन की पोल्ट्री डिमांड आईबी ग्रुप ने आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश के सपने को साकार करने के क्रम में एबिस एक्सपोर्टस (इंडिया) प्रा. लि .द्वारा शुक्रवार को अमेठी के नवखेड़ा ग्राम में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस पॉल्ट्री फीड प्लान्ट का भव्य उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी, मयंकेश्वर शरण सिंह विधायक- तिलोई, राज्य मंत्री चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा उत्तरप्रदेश शासन, बहादुर अली संस्थापक एवं प्रबंध निर्देशक आईबी ग्रुप, एवं जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आईबी ग्रुप के एमडी तथा समस्त आईबी ग्रुप को शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की जीडीपी बढ़ाने के लिए पॉल्ट्री उद्योग को सबल बनाना नितान्त आवश्यक है। मैं बहादुर अली का आभार व्यक्त करती हूँ कि आईबी ग्रुप जैसी बड़ी पोल्ट्री कंपनी ने छत्तीसगढ़ जैसे दूर राज्य में व्यवसाय करते हुए भी उत्तरप्रदेश के अमेठी क्षेत्र को व्यवसाय के लिए चुना है।
राज्य के निवासियों को होगा लाभ
आईबी ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बहादुर अली एवं संस्थापक एवं चैयरमैन सुलतान अली ने प्लांट की स्थापना इस सोच के साथ की है कि राज्य विकसित उत्तरप्रदेश, आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश बने और निकट क्षेत्र के उद्यमियों के लिए एक उदाहरण के तौर पर उभरे। अमेठी जिले में स्थापित किये गए इस अत्याधुनिक पोल्ट्री फीड प्लांट एवं हैचरी से क्षेत्र एवं निवासियों को लाभ होगा।