हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत अध्ययन भ्रमण पर आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने आज यहां राजधानी में मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय देखा। योजना के आवासीय परिसर, अटल नगर के होटल प्रबंधन संस्थान में उन्हें समूह चर्चा के दौरान कई शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
पांच जिलों से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के कुल 476 सदस्य दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर रायपुर पहुंचे हैं। इनमें राजनांदगांव के 146, कोरबा के 108, कोरिया के 85, धमतरी के 79 एवं दंतेवाड़ा के 58 सदस्य शामिल हैं। अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन कल 11 सितम्बर को वे जंगल सफारी, छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र, विधानसभा और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण करेंगे। उल्लेखनीय है कि हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों, सहकारिता प्रतिनिधियों और महिला स्वसहायता समूह की पदाधिकारियों के बाद अब वनांचलों में गठित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को राजधानी का अध्ययन भ्रमण कराया जा रहा है।