Home News CG Ambikapur : लगातार हो रही बारिश से नदियां ऊफान पर, खेत...

CG Ambikapur : लगातार हो रही बारिश से नदियां ऊफान पर, खेत हुए लबालब, कई गांवों का संपर्क टूटा|

17
0

अंबिकापुर -heavy rain to ambikapur 2 दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश ने शहर से गांव तक जनजीवन बेहाल हो गया। अंबिकापुर के कई मोहल्ले और निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग परेशान हो गए हैं।

heavy rain to ambikapur बारिश की वजह से खेतों में पानी भरने के कारण खेत लबालब हो गए हैं तो नदियां उफान पर आ गई है। तेज बारिश के कारण जिले के बांध का जल स्तर बढ़ गया है। कई इलाकों में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे कई इलाकों से गांवों का संपर्क टूट गया है।