Home News राजनांदगांव : जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) समाचार|

राजनांदगांव : जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) समाचार|

16
0

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
समाचार


नगर निगम का मवेशी धर-पकड़ अभियान जारी
– आज पकड़े 14 मवेशी, कल पकड़े थे 12 मवेशी


राजनांदगांव 02 अगस्त 2023। घुमंतु मवेशियों की धर-पकड़ के तहत नगर निगम का मवेशी धर-पकड़ अभियान में नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक चौराहों में घुमन्तु एवं बैठे मवेशियों को प्रतिदिन पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज शहर के प्रमुख मार्गों एवं कालोनी क्षेत्र से 14 घुमन्तु मवेशियों की धर-पकड़ की गयी। गत दिवस 12 मवेशी पकडऩे की कार्रवाई की गयी थी। उल्लेखनीय है कि कई पशु मालिक द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हंै। जिससे मवेशी चौक चौराहों में घुमते एवं बैठे रहते हैं। जिससे यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओं के लिए भी खतरनाक है। निगम द्वारा अब लापरवाह पशु पालकों के विरूद्ध पशुपालक पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा भी रोका-छेका अभियान के तहत घुमन्तु पशुओं को पकडऩे एवं पशु मालिकों को अपना मवेशी घर में बांध कर रखने समझाईश देने के निर्देश दिये गये हंै। निर्देश के अनुक्रम में नगर पालिका निगम द्वारा धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता द्वारा घुमन्तु मवेशियों को पकडऩे गठित टीम प्रतिदिन चौक-चौराहों से घुमन्तु मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज शहर के प्रमुख मार्गों व कालोनी क्षेत्र में जलतरंग कालोनी, जीवन कालोनी, कमला कालेज रोड, गौरव पथ, डॉक्टर कालोनी, क्लब चौक, बसंतपुर, नंदई चौक, महावीर चौक एवं नया बस स्टैण्ड से घुमन्तु मवेशियों की धर-पकड़ के तहत 14 घुमन्तु एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया। मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में रखा जा रहा है एवं उन्हें छोडऩे पर 570-570 रूपए संबंधित से अर्थदण्ड लेकर मवेशी छोड़ा जाता है। गत दिवस पुराना बस स्टैण्ड जीई रोड से पाताल भैरवी मंदिर तक, रेल्वे स्टेशन रोड, जय स्तम्भ चौक से 12 मवेशी पकड़े गये थे।


आयुक्त श्री गुप्ता ने पशुपालकों से अपील की है कि दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांध कर रखने तथा चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों व सड़कों पर खुला घूमते पाये जाने पर पशुओं को नगर निगम के अमला द्वारा पकड़कर कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा अब लापरवाह पशु पालकों के विरूद्ध पशुपालक पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत वह प्रथम अपराध की दशा में जुर्माने से 10 रूपए से कम नहीं होगा किन्तु जो 50 रूपए तक का हो सकेगा और द्वितीय या पश्चातवर्ती अपराध की दशा में जो पिछले अपराध किये जाने के 3 वर्ष की अवधि के भीतर किया जाता है, जुर्माने से जो 25 रूपए कम नहीं होगा जो 100 रूपए तक का दण्ड या कारावास जिसकी अवधि 3 माह तक की हो सकेगी अथवा दोनों दण्डों से दण्डित किया जायेगा।


क्रमांक 15-उषा किरण ——————


डिजिटल तकनीक के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में की गई विशेष पहल


– भारत शासन के संपर्क फाउंडेशन ने जिले को 20 लाख का दिया डिवाइस
– संपर्क फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक शालाओं के छत्तीसगढ़ बोर्ड के पूरे विषयों पर बहुत बेहतर तरीके से ने की गई डिवाइस तैयार
– स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन व्यवस्था के लिए बेहतर तकनीक उपलब्ध


राजनांदगांव 02 अगस्त 2023। जिले के सरकारी स्कूलों में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के अथक प्रयास मार्गदर्शन एवं नवाचारी सोच के परिणामस्वरूप लोगों से जनभागीदारी के तौर पर अपने शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी देने की अपील की गई। उसका परिणाम यह रहा कि जिले के सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी जनसहयोग से ले लिया गया। इसी कड़ी में जिले की इस उपलब्धि के आधार पर भारत शासन के संपर्क फाउंडेशन ने जिले को 20 लाख का डिवाइस प्रदान किया गया। जिससे शासकीय स्कूलों में प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन व्यवस्था को बेहतर तकनीक उपलब्ध हो सके।


उल्लेखनीय है कि इस नवाचार की प्रशंसा प्रदेश से लेकर भारत शासन तक की गई है। यह अपनी तरह की एक बेहतरीन नवाचारी सोच थी। जिससे सभी शालाओं में जनसहयोग से ही प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं को स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराई जा सकी है। इसकी उपलब्धियों पर जिले को बहुत सराहा गया है और अलग-अलग अवार्ड के लिए भी इसको नामांकित किया गया है। वर्तमान में 100 प्राथमिक स्कूलों में जो 20 लाख मूल्य की डिवाइस संपर्क फाउंडेशन द्वारा प्रदाय की है। आगे भी जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास है कि और भी स्कूलों के लिए यह संपर्क डिवाइस प्राप्त की जा सके। जिससे अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। प्राथमिक शालाओं के छत्तीसगढ़ बोर्ड के पूरे विषयों पर बहुत बेहतर तरीके से संपर्क फाउंडेशन ने डिवाइस तैयार की है ।


इस डिवाइस का उपयोग नियमित रूप से किये जाने पर बेहतरीन उपलब्धि एवं एकेडमी गुणवत्ता प्राप्त की जा सकती है। कम समय में ही बच्चे विजुअल तरीके से वीडियो के माध्यम से स्मार्ट टीवी के उपयोग करते रहने से अपने कक्षा के स्तर को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए स्मार्ट टीवी और संपर्क डिवाइस एक बेहतरीन साधन साबित हो रहा है। वर्तमान में राजनांदगांव जिले के सभी विकासखंड को 25-25 डिवाइस प्रदान किया गया है। प्राथमिक शालाओं में आगे नियमित रूप से कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा और डिवाइस प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक स्कूलों में इस डिवाइस के माध्यम से स्मार्ट टीवी का बेहतर उपयोग किया जा सके। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने संपर्क फाउंडेशन के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहरे, सहायक परियोजना समन्वयक श्री मनोज मरकाम एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों तथा ग्रामीणजनों को जिनके जनसहयोग से स्मार्ट टीवी की उपलब्धता के लिए सहयोग दिया है और उनकी सराहना की है।


क्रमांक 16- ——————

Contact- District Public Relation Office, 

Rajnandgaon 

E-MAIL ID- prorjn@gmail.com

TWITTER- www.twitter.com/RajnandgaonDist  &

FACEBOOK- www.facebook.com/PRORajnandgaonCGH/