Home News AAP : छत्तीसगढ़ के लिए बनाई रणनीति, ग्राम समिति और वार्ड समिति...

AAP : छत्तीसगढ़ के लिए बनाई रणनीति, ग्राम समिति और वार्ड समिति का गठन, बस्तर में 15 अगस्त के पहले आम सभा

208
0

Chhattisgarh Assembly Election : छत्तीसगढ़ चुनावी मुहाने पर खड़ा है. चुनाव जितने के लिए राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. राज्य की दो प्रमुख पार्टी कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने ग्राउंड पर अपनी चुनावी अभियान शुरू कर दी है.

इसके साथ आम आदमी पार्टी ने भी संगठन मजबूत करने के लिए गांव गांव तक पहुंच रही है.

इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर से लेकर गांव तक पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य के 20 हजार से अधिक गांवों में ग्राम समिति और वार्ड समिति गठन कर रही है.

छत्तीसगढ़ के 20 हजार से अधिक गांव में बनाई जा रही समिति
दरअसल दिल्ली पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का फोकस छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है. पार्टी लगातार छत्तीसगढ़ में राजनीति जमीन तलाशने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. चुनावी साल में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रायपुर और बिलासपुर में दो बड़ी सभाएं की है. इसके बाद आने वाले समय में दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में भी पार्टी की बड़ी संभाएं होने वाले है. इसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही है.

15 अगस्त के पहले आएंगे अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि अगले महीने 15 अगस्त के पहले बस्तर में आम आदमी पार्टी की बड़ी सभा होने वाली है. अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है. लेकिन तैयारियां चल रही है. वहीं इससे पहले ग्राउंड लेवल पर संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ा अभियान चल रहा है. हम राज्य सभी गांव में आप आदमी पार्टी की ग्राम समिति बना रहे है. अबतक प्रदेशभर में 4 हजार से अधिक ग्राम और वार्ड समितियां बन चुकी हैं.

इन समितियों में सभी समाज प्रमुख, सभी वर्गों व प्रभाव शाली व्यक्ति को ग्राम समिति, वार्ड समिति में शामिल करेगी.इसमें एक ग्राम प्रमुख होगा, जिसे ग्राम सचिव नियुक्त किया जाएगा. सेक्टर प्रभारियों की मुख्य भूमिका रहेगी. पार्टी ने कहा है कि प्रदेश के हर गांव में ग्राम समिति बनाने का लक्ष्य है, जल्द ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

सोशल मीडिया के जरिए पार्टी को मजबूत करने की तैयारी
आम आदमी पार्टी की रणनीति ये है कि छत्तीसगढ़ के सभी गांव में उनकी टीम रहेगी. गांव के उन युवाओं को भी टीम में ग्रुप में शामिल किया जाएगा. जो सोशल मीडिया में सक्रिय हो. उनके जरिए सोशल मीडिया का ग्रुप बनाया जा रहा है. इसमें गांव के 50 से 69 लोगों को जोड़ा जा रहा है.इसमें पार्टी के नेता शामिल होंगे. इस ग्रुप के जरिए रोजाना गांव की समितियों को आम आदमी पार्टी के अभियान की जानकारी दी जाएगी. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घोषणाओं की जानकारी दी जाएगी.

: