Home News Chhatishgarh Bilaspur : गांजा खपाने ग्राहक तलाश रहे दो युवक गिरफ्तार

Chhatishgarh Bilaspur : गांजा खपाने ग्राहक तलाश रहे दो युवक गिरफ्तार

14
0

Chhatishgarh Bilaspur : सिरगिट्टी पुलिस ने नया बस स्टैंड के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश मध्यप्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के कब्जे से 40 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सिरगिट्टी पुलिस को सोमवार की शाम सूचना मिली कि नया बस स्टैंड के पास दो युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम संदेहियों की तलाश में निकल गई।

जवानों ने मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर पूजा होटल के पास मध्यप्रदेश के सिधी जिला अंतर्गत ग्राम पटेहरा पोस्ट रायपुर निवासी राजेंद्र कुशवाहा(24) व दीपांशु तिवारी(19) निवासी ग्राम टेकर पोस्ट मझौली सिधी मध्यप्रदेश को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। इस पर जवानों ने उनके बैग की तलाशी ली। उनके पास रखे दो बैग में 40 किलो गांजा मिला। युवकों के बैग और बाइक को जब्त कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस ने युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

गांजा तस्करों ने बदला ठिकाना

एसपी संतोष सिंह ने अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पर पुलिस की ओर से सभी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इसके बाद से जिले में गांजा खपाने ज्यादातर लोग जेल चले गए। जेल से छूटने के बाद गांजा तस्करों ने नए लोगों को इसमें लगा दिया है। वहीं, ओड़िशा के बजाए दूसरे ठिकानों से गांजा मंगाया जा रहा है। बीते पखवाड़े में एमपी से गांजा लेकर शहर में खपाने वालों को पकड़ा गया है।