रायपुर- छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाली कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं। इसी मौके पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक की भी शरुआत हो रही हैं।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
![](https://i0.wp.com/tribalnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/oioioioioioioioioi.jpg?resize=416%2C369&ssl=1)
30 लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल…
लगभग 2 महीने 10 दिन तक चलने वाले यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित होगी। जिसमें 30 लाख से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकते हैं। वहीं प्रतियोगिता में दलीय और एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। आज से शुरू होकर इस प्रतियोगिता का समापन 27 सिंतबर 2023 को होगा। इस दौरान कुश्ती, रस्सीकूद भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेले जाएंगे।
कहां पर शुरू होगी प्रतियोगिता…
आपको बता दें, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब में होगा। यहां पर पहले 17 जुलाई से 22 जुलाई नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरे जोन की बात की जाए तो 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड और नगरीय क्लस्टर स्तर पर 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और आखिरी राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।