Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल राजनांदगाव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, फरार महिला...

थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल राजनांदगाव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, फरार महिला गांजा तस्कर को थाना बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

23
0

थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल राजनांदगाव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, फरार महिला गांजा तस्कर को थाना बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपिया के कब्जे से 15.700 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,50,000 रूपये को पुलिस ने किया गया जप्त। आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल। इसी से संबधित पूर्व में एक आरोपी को 34,750 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करके भेजा गया था जेल। आगे भी अवैध रूप से गांजा बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

नाम आरोपी- श्रीमती ममता पुरैना पति स्व0 खोमन पुरैना उम्र 39 साल निवासी कबीर नगर शीतला मंदिर के पास थाना कबीर नगर रायपुर जिला रायपुर।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृृत्व मे थाना बसंतपुर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध गांजा, शराब एवं नशीले पदार्थाे के बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.06.2025 को मुखबीर के आधार पर पूर्व में बर्फानी मंदिर के सामने जी0ई0 रोड बस सर्विस के पास मिलन मोहबे पिता राजकुमार मोहबे उम्र 27 साल निवासी पुरानी काशी नगर शीतला मंदिर के पास थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर (छ0ग0) को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाशते हुए घेराबंदी कर पकडा गया तथा आरोपीें के पास रखे पीला रंग के प्लाटिक बोरी एवं एक पिस्ता ग्रीन रंग के सूटकेश एवं एक हरे रंग के सूटकेश के अंदर मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 34.750 कि0ग्रा0 किमती 3,40,000 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी से पूछताछ किया गया जो अपनी महिला साथी ममता सतनामी निवासी रायपुर के साथ उक्त गांजा को रायपुर से पुणे ले जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान महिला आरोपिया घटना स्थल से फरार हो गई थी। जिसकी पतासाजी हेतु मुखबीर व तकनिकी सहायता की मदद लिया जा रहा था। मुखबीर सूचना पर आज दिनांक 03.08.2025 को आरोपिया श्रीमती ममता पुरैना पति स्व0 खोमन पुरैना उम्र 39 साल निवासी कबीर नगर शीतला मंदिर के पास थाना कबीर नगर रायपुर जिला रायपुर को गुरूद्वारा चौक राजनांदगांव के पास 15.750 किलोग्राम अनुमानित कीमती 1,50,000/रूपये (डेढ़ लाख रूपये) अवैध रूप से मादक पदार्थ के साथ आरोपिया को पकडा गया। जिससे पूछताछ करने पर बतायी कि पूर्व में भी वह अपने साथी मिलन मोहबे के साथ राजनांदगांव आयी थी। आज बस से राजनांदगांव पहुॅचकर ग्राहक की तलाश कर रही थी। मादक पदार्थ गांजा को अपने निवास स्थान रायपुर से लेकर आना बतायी। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय से आरोपिया को जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त महिला जेल दुर्ग दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक कैलाश मरई, सउनि. गोवर्धन देशमुख , सउनि. मनमोहन साहू, प्र0आर0 बसंत राव, आरक्षक प्रख्यात जैन म0आर0 पेमिन कतलाम एवं अन्य स्टााफ की सराहनीय भूमिका रही।