Home News हिमाचल में तबाही, कुल्लू में अब तक 24 की मौत, श्रीखंड महादेव...

हिमाचल में तबाही, कुल्लू में अब तक 24 की मौत, श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान मिले 8 शव

155
0

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद इस बार जैसी तबाही देखने को मिली, वो पहले कभी नहीं देखी. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने हिमाचल में जबरदस्त कहर बरपाया. कुल्लू में अब तक 24 लोगों की जानें गई हैं.

यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों में 16 मौतें हुईं, जबकि मशहूर श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान 8 शव बरामद किए गए. मौसम विभाग ने आज भी कुल्लू-मनाली समेत कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 16 और श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान 8 शव बरामद किए गए हैं. कुल्लू की एसपी के मुताबिक, 250 विदेशी पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कल बाढ़ से प्रभावित सैंज घाटी का दौरा किया और हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं.