छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गुरूवार सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे अथवा घायल होने की जानकारी मिली है। मौके से पुलिस ने एक घायल नक्सली भीमा मडक़ामी को गिरफ्तार किया है, जिसे जिला अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया है।
बस्तर डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि किरंदुल थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम मडक़ामीरा एवं समलनार के मध्य घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।
मौके से एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी भीमा मड़कामी के रूप में शिनाख्त की गयी है। डांगी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कुछ नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, घायल साथियों को नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।